Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BJP ने एक बार फिर जताया प्रमोद सावंत पर भरोसा, विधायक दल की बैठक में हुआ गोवा के CM का फैसला

प्रमोद सावंत ने गोवा में मुख्यमंत्री बनने की रेस में जीत हासिल कर ली है और वह अब राज्य में दूसरी बार बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे…

07:23 PM Mar 21, 2022 IST | Desk Team

प्रमोद सावंत ने गोवा में मुख्यमंत्री बनने की रेस में जीत हासिल कर ली है और वह अब राज्य में दूसरी बार बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे…

बीजेपी गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने एक बार फिर प्रमोद सावंत पर भरोसा जताया है। राज्य में आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया। इस तरह प्रमोद सावंत ने गोवा में मुख्यमंत्री बनने की रेस में जीत हासिल कर ली है और वह अब राज्य में दूसरी बार बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे।

सोमवार को हुई गोवा भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत को विधायक दल का नेता चुना गया। इससे पहले भाजपा ने उत्तराखंड में भी पिछले सीएम पुष्कर सिंह धामी को ही अपना विधायक दल का नेता चुना। 
Advertisement

पुष्कर सिंह धामी Uttarakhand के मुख्यमंत्री होंगे, विधायक दल की बैठक में हुआ अहम फैसला

 भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने  कहा…
केंद्रीय मंत्री और गोवा के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने सावंत के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “विश्वजीत राणे ने विधायक दल के नेता के रूप में प्रमोद सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी ने सर्वसम्मति से सावंत को नेता चुना। वह अगले 5 वर्षों के लिए विधायक दल के नेता होंगे।”
“मैं पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं-सावंत

गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, “मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले 5 वर्षों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया। मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है। मैं राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”
बैठक सोमवार शाम को पणजी में हुई
गोवा का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार शाम को पणजी में हुई थी जिसमें प्रमोद सावंत के नाम पर मुहर लगी। हाल ही में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में भाजपा के 20 सीटें जीतकर सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरने के 11 दिन बाद सीएम के नाम पर फैसला लिया है।
भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटें जीती

भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी के लिए आज दोपहर यहां पहुंचे थे। भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटें जीती हैं जो बहुमत के लिए जरूरी संख्या से केवल एक सीट कम है।  भाजपा ने एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया है। इससे भाजपा नयी विधानसभा में संख्या के लिहाज से आरामदायक स्थिति में है।

Manipur: एन बीरेन सिंह बने मणिपुर के दूसरी बार मुख्यमंत्री, पांच अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ ली शपथ

Advertisement
Next Article