Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जल्द बीजेपी के लोगों को बांधने पड़ेगें बोरिया बिस्तर : पायलट

NULL

06:26 PM Sep 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

सचिन पायलट ( राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ) ने बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे पर पलटवार करते हुए कहा है कि न कांग्रेस मुक्त और न विपक्ष मुक्त भारत बनेगा बल्कि बीजेपी के लोगों को खुद अपने बोरिया बिस्तर बांधने पड़ेगें।

सांझा विरासत बचाओं सम्मेलन में पायलेट ने कहा कि जब से बीजेपी केंद्र में सत्ता में आई है कांग्रेस मुक्त भारत और विपक्ष मुक्त भारत की बात कह रही है लेकिन मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि बीजेपी वालों को खुद अपने बोरिया बिस्तर बांध लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के लिए नहीं बल्कि पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने किसानों एवं युवाओं की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में किसान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे है तथा अस्सी किसान आत्महत्या कर चुके है। इसी तरह युवाओं के सामने रोजगार का संकट है। बेरोजगार को रोजगार देने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। बढ़ते अपराध से लोग डरे हुए है। इस सब के बावजूद भाजपा दुबारा सत्ता में आने के लिए मंथन कर रही है।

इस सम्मेलन में 15 प्रमुख विपक्षी दलों के नेता भाग ले रही है। साझा विरासत बचाओं अभियान के संयोजक शरद यादव ने बताया कि सम्मेलन के जरिए विपक्ष की एक जुटता का संदेश दिया जायेगा। साथ ही राजनैतिक चुनौतियों पर चर्चा होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article