W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात में बीजेपी ने सातवी बार जीत वाला मास्टर प्लान तैयार किया

मंत्री अमित शाह ने अपने सीएम का नाम बता दिया है माना जा रहा है बीजेपी सातवी पारी खेलने की तैयारी में है बीजेपी ने भी स्चार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में पीएम मोदी शाह समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है बीजेपी हर हाल में सरकार बनाने की कोशिश कर रही है

12:59 PM Nov 15, 2022 IST | Desk Team

मंत्री अमित शाह ने अपने सीएम का नाम बता दिया है माना जा रहा है बीजेपी सातवी पारी खेलने की तैयारी में है बीजेपी ने भी स्चार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में पीएम मोदी शाह समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है बीजेपी हर हाल में सरकार बनाने की कोशिश कर रही है

गुजरात में बीजेपी ने सातवी बार जीत वाला मास्टर प्लान तैयार किया
Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव कई मायनों में अनोखा माना जा रहा है वो इसलिए क्योंकि इसबार गुजरात के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। जिसतरह से आम आदमी पार्टी बीजेपी को उसी के गढ में टक्कर दे रही है। आप पार्टी ने बाजेपी से पहले अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया वहीं दूसरी तरफ हाल ही में ग्रह मंत्री अमित शाह ने अपने सीएम का नाम बता दिया है। माना जा रहा है बीजेपी सातवी पारी खेलने की तैयारी में है बीजेपी ने भी स्चार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में पीएम मोदी शाह समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है बीजेपी हर हाल में सरकार बनाने की कोशिश कर रही है।यहां की जनता मोदी के 20 साल से किए गए कामों को लेकर वोट करेगी। बीजेपी की तैयारी जबरदस्त है। अगर आप अहमदाबाद में सड़क की ओर जाएंगे तो आपको पूरा शहर पीएम मोदी के पोस्टरों से पटा नजर आएगा। वहां पर चुनाव के वक्त जो राजनीतिक शोर होना चाहिए वह आप नहीं पाएंगे। पीएम मोदी की दमदार मौजूदगी इस चुनाव को बेहद खास बना देती है। इससे पता चलता है कि पीएम मोदी की अनुपस्थिति में स्थानीय इकाइयों ने अपना प्रभाव खो दिया है। राज्य स्तर पर दो बार संगठन में हुए बदलाव के बाद बीजेपी अब तक यहां पूरी तरह से सेट नहीं हो पाई है।इस वक्त  गुजरात में हाल में कोई बड़ी सामाजिक अशांति नहीं देखी गई. राज्य काफी हद तक केंद्र से नियंत्रित होता है। राजनीतिक मशीनरी के बावजूद,पूरा अभियान पीएम मोदी के कंधों पर ही टिका हुआ है।भाजपा को यह चिंता करनी चाहिए कि गंभीर चुनौती नहीं होने के बावजूद बीजेपी को चुनाव जीतने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निर्भर क्यों रहना पड़ रहा है। ये अपने आप में बड़ा सवाल है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×