BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
उत्तराखंड में अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राज्य पहुंचे।
02:57 PM Aug 20, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
उत्तराखंड में अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राज्य पहुंचे। यहां के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद नड्डा का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने स्वागत किया।
Advertisement
लगातार हो रही बारिश के बावजूद हवाई अड्डे से हरिद्वार में एक होटल तक जाने के रास्ते में भानियावाला, छिददरवाला, नेपाली फार्म और रायवाला आदि जगहों में दोनों तरफ पार्टी कार्यकर्ता नड्डा के स्वागत के लिए खड़े थे। हरिद्वार में नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे।
Advertisement
Arrived at Jolly Grant Airport, Dehradun – Thanks to all the Karyakartas of @BJP4UK for a grand welcome. https://t.co/pJIRyJ8cWi
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 20, 2021
इसके अलावा, अपने दो दिवसीय दौरे में नड्डा की पार्टी विधायकों, धामी मंत्रिमंडल के सदस्यों, प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों तथा विभिन्न मोर्चों के प्रमुखों के साथ भी करीब आधा दर्जन बैठकें प्रस्तावित हैं । नड्डा सैनिकों के साथ भी बातचीत करेंगे और साधु—संतों से भी मुलाकात करेंगे।
Advertisement
पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले चुनावी रणनीति पर चर्चा तथा पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इस बार भाजपा के सामने मुख्य चुनौती 2017 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन को दोहराने की होगी जब उसे 70 में से 57 सीटों पर विजय हासिल हुई थी।

Join Channel