For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, कही ये बड़ी बात

06:55 PM Oct 03, 2023 IST | Prateek Mishra
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल  कही ये बड़ी बात

न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी को लेकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों की तरफ से आलोचनाओं का सामना कर रही भाजपा ने आक्रामक अंदाज में पलटवार करते हुए न केवल कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन के साथ कनेक्शन पर सवाल खड़ा किया है बल्कि सीधा नाम लिए बिना गांधी परिवार पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्हें 'चाइनीज गांधी' तक बता डाला है। भाजपा ने इसे लेकर बाकायदा अभियान चलाते हुए पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट कर इंडियन नेशनल कांग्रेस और न्यूजक्लिक के साथ चीन के कनेक्शन को लेकर सवाल उठाते हुए लिखा है 'चाइनीज गांधी'।

भाजपा नेता अभियान के तहत अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इसे शेयर और रिपोस्ट कर रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी को सही ठहराते हुए कह चुके हैं कि उन्हें जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं है और अगर किसी ने गलत किया है, आपत्तिजनक कार्य किया है और किसी के पास गलत तरीके से पैसा आया है तो जांच एजेंसी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है और वह नियमों के अनुसार अपनी कार्रवाई करती है।

ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया के न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मुझे जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं है। अगर किसी ने गलत किया है तो उसके ऊपर जांच एजेंसियां काम करती हैं और यह कहीं नहीं लिखा है कि आपके पास अगर गलत तरीके से पैसा आया होगा, आपत्तिजनक कोई कार्य होगा तो उसके ऊपर कोई जांच एजेंसी कार्रवाई नहीं कर सकती। जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं।

दरअसल, विपक्ष जहां इसे मीडिया की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़ कर सरकार पर तानाशाही और पत्रकारों की आवाज को दबाने का आरोप लगा रहा है तो वहीं सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और सरकार इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला बता कर जांच एजेंसी की कार्रवाई को उचित ठहराने का प्रयास कर रही है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×