'मंदिर शोषण के घर', BJP ने गोपाल इटालिया का एक और Video किया जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल करने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक और विवाद वीडियो सामने आया है।
10:32 AM Oct 12, 2022 IST | Desk Team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल करने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक और विवाद वीडियो सामने आया है। बीजेपी की ओर जारी किए गए वीडियो में इटालिया लोगों को मंदिर और कथाओं में नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
Advertisement
वीडियो में कथित तौर से गोपाल इटालिया कह रहे हैं कि मेरी आपकी माता-बहनों को भी रिक्वेस्ट करनी चाहिए। हे मेरी माताओं, हे मेरी बहनों, हे मेरी बेटियों कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ मिलेगा नहीं मिलेगा वो शोषण के घर हैं। अगर आपको आपका अधिकार चाहिए, इस देश पर आपको शासन करना हो, समान हक चाहिए। तो कथाओं में नाचने की बजाए मेरी माताओं, बहनों ये पढ़ो। इस वीडियो में गोपाल इटारिया के हाथ में एक किताब नजर आ रही है।
वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा कि “केजरीवाल की खास और आप गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया की हिंदू विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता…।” आपको बता दें हाल ही में गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की।
इटालिया ने PM मोदी को कहा “नीच”
उस वायरल वीडियो में गोपाल इटालिया को कहते हुए सुना जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नीच’ व्यक्ति हैं। मैं पुष्टि नहीं कर सकता लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या देश का कोई पूर्व प्रधानमंत्री है जिसने वोट डालने के लिए इतनी नौटंकी की है?
उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि यह ‘नीच’ किस्म का शख्स यहां रोड शो कर रहा है। और वह दिखा रहा है कि मैं इस देश को कैसे …बना रहा हूं। आप मेरे कहने का अर्थ को बेहतर ढंग से समझते हैं। वह डिजिटल इंडिया के बारे में बात करते हैं और वोट डालने के लिए दिल्ली से गुजरात जाते हैं। इस तरह वह देश को …. बना रहे हैं। तो, यह ‘नीच’ प्रकार का व्यक्ति देश को यह संदेश दे रहा है कि वह इस देश को कैसे… बना रहा है।
आप नेता के इस वीडियो पर बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता संबित पत्र ने ट्वीट कर लिखा, “देखिए! मुफ्त शराब के नशे में धुत्त आम आदमी पार्टी व उसके नेता अरविंद केजरीवाल की स्वघोषित ‘नई राजनीति’-जहां उनका गुजरात का प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री के लिए “नीच” व अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा है। अखिर केजरीवाल जी को गुजरात और गुजरातियों से इतनी नफरत क्यों है?”
Advertisement