BJP ने जारी की मिजोरम के 12 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें किसको मिली कहाँ जगह ?
12:48 PM Oct 18, 2023 IST | Nikita MIshra
Advertisement
भारत देश में अभी चुनाव का सिलसिला जारी है। जिसको लेकर पार्टियों ने भी अपनी कमर कस रखी है। और इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने मिजोरम में होने वाले चुनाव में अपने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट बुधवार 18 अक्टूबर को जारी कर दी। इससे पहले कांग्रेस ने भी अपने 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। और राज्य में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं। जहां 7 नवम्बर के दिन चुनावी कार्यक्रम शुरू होगा।
कब से शुरू होगी नामांकन की तारीफ़ ?
मणिपुर में नामांकन का कार्यक्रम 20 अक्टूबर है और 21 अक्टूबर को शुरू हो जाएगा जिसकी आखिरी तारीख 23 अक्टूबर की है, जब तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।
Advertisement
कौन-कौन उतरे चुनावी मैदान में ?
बीजेपी ने जिन 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें हच्छेक विधानसभा सीट से माल्सावमत्लुआंगा को सीट मिली है । वहीं डम्पा से वनलालहमुअका को । फिर ममित विधानसभा सीट से लालरिनलियाना सेलो को साथ ही सेरलुई से रॉबिन्सन को वहीं दुसरी ओर चम्फाई उत्तर विधानसभा सीट से पी.एस. ज़टलुआंगा, । इतना ही नहीं बल्कि ह्रांगतुर्जो से लालमलसावमा को और लुंगलेई पश्चिम विधानसभा सीट से आर. लालबियाक्त्लुआंगी और थोरांग विधानसभा सीट से शांति बिकास चकमा को ।
Advertisement
Advertisement