Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन से बड़े नाम हैं शामिल

03:08 AM Apr 14, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना पूरा दम ख़म लगा रही हैं। एक तरफ चुनावी रैलियों में आरोप- प्रत्यारोप की जुबानी जंग जारी है वहीं दूसरी तरफ आज बीजेपी ने लोकसभा चुनाव और गुजरात में विधानसभा उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इन स्टार प्रचारकों की सूचि में पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एचएम अमित शाह, ईएएम एस जयशंकर, सीएम भूपेन्द्र पटेल, राज्य पार्टी प्रमुख सीआर पाटिल, पूर्व सीएम विजय रूपानी एवं अन्य लोग शामिल हैं।

Advertisement

इनके अलावा पार्टी की इस सूची में यूपी, असम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई का नाम भी शामिल है। ये सभी नेता गुजरात में प्रचार करेंगे।

एनडीए ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है। जबकि बीजेपी ने अपने लिए 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि भाजपा ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम अपने स्टार प्रचारकों की सूची से हटा लिया है।

अगर हम बात बारें लोकसभा के सातों चरणों के चुनाव की तो पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को 107 सीटों पर,दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को 89 सीटों पर,तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को 94 सीटों पर, चौथे चरण का चुनाव 13 मई को 96 सीटों पर, पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को 49 सीटों पर, छठे चरण का चुनाव 25 मई को 57 सीटों पर और सातवें चरण का चुनाव 1 जून को 57 सीटों पर होने हैं। वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

 

Advertisement
Next Article