Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BJP शासित NDMC जहांगीरपुरी में दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाएगी

भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में बुधवार और बृहस्पतिवार को दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने का फैसला किया है, जहां हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई थी।

01:51 AM Apr 20, 2022 IST | Shera Rajput

भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में बुधवार और बृहस्पतिवार को दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने का फैसला किया है, जहां हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई थी।

भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में बुधवार और बृहस्पतिवार को दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने का फैसला किया है, जहां हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई थी।
Advertisement
दिल्ली पुलिस से कम से कम 400 कर्मियों की तैनाती
एनडीएमसी ने अभियान के संबंध में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस से कम से कम 400 कर्मियों की तैनाती करने को कहा है।
इस बीच, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को एनडीएमसी के महापौर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी में ”दंगाइयों” के अवैध निर्माणों का पता लगाकर इन्हें बुल्डोजर से ध्वस्त करने को कहा है।
इस पत्र की प्रति निगम के आयुक्त को भी भेजी गई है।
शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई थी झड़प 
जहांगीरपुरी में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।
एनडीएमसी ने उत्तर पश्चिमी पुलिस उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि एक विशेष संयुक्त अतिक्रमण-रोधी कार्यक्रम जहांगीरपुरी में निर्धारित है।
एनडीएमसी सिविल लाइंस जोन के सहायक आयुक्त ने डीसीपी को लिखे पत्र में कहा, ”आप (पुलिस) से 20 अप्रैल या 21 अप्रैल को (सुबह 9.30 बजे से) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस/बाहरी बल सहित कम से कम 400 पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाता है।”
Advertisement
Next Article