भाजपा का पश्चिम बंगाल घोषणा पत्र राज्य में बदलाव का समग्र दृष्टिकोण पेश करता है : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र राज्य में बदलाव के पार्टी के एजेंडे का एक समग्र दृष्टिकोण पेश करता है।
11:59 PM Mar 21, 2021 IST | Shera Rajput
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र राज्य में बदलाव के पार्टी के एजेंडे का एक समग्र दृष्टिकोण पेश करता है।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा का सोनार बांग्ला संकल्प पत्र पश्चिम बंगाल को बदलने के हमारी पार्टी के एजेंडे का समग्र दृष्टिकोण पेश करता है। इसमें सुशासन के विभिन्न पहलुओं की बात की गई है। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप इसे देखिए…।’’’
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए रोजगार मुहैया कराकर ‘‘सोनार बांग्ला’’ का निर्माण करने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मजबूत करने और अपनी सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के क्रियान्वयन का मार्ग साफ करने का वादा किया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सॉल्ट लेक स्थित ईजेडसीसी में ‘सोनार बांग्ला संकल्प पत्र’ जारी करते हुए कहा कि भाजपा ‘आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्यसेवा योजना एवं ‘प्रधानमंत्री किसान’ कार्यक्रम का राज्य में क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी और इसके अलावा प्रति परिवार कम से कम एक नौकरी मुहैया कराएगी।
Advertisement
Advertisement