Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भाजपा के विकेट गिरते जा रहा हैं, वह हमारी रणनीति नहीं समझ पा रही : अखिलेश

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एक-एक कर उसके विकेट गिरते जा रहे हैं और वह समाजवादी पार्टी की रणनीति को समझ ही नहीं पा रही।

02:05 AM Jan 15, 2022 IST | Shera Rajput

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एक-एक कर उसके विकेट गिरते जा रहे हैं और वह समाजवादी पार्टी की रणनीति को समझ ही नहीं पा रही।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एक-एक कर उसके विकेट गिरते जा रहे हैं और वह समाजवादी पार्टी की रणनीति को समझ ही नहीं पा रही। यादव ने भाजपा के दो मंत्रियों और छह अन्य विधायकों को समाजवादी पार्टी में शामिल करते हुए यह बात कही, जिन्होंने हाल में भाजपा छोड़ने की घोषणा की थी। 
Advertisement
भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए विधायकों में अधिकतर अन्य पिछड़ा वर्ग से 
भाजपा के छह विधायकों के अलावा उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के एक विधायक ने भी यहां पार्टी कार्यालय परिसर में एक बड़ी जनसभा में कोविड के मानदंडों को धता बताते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए विधायकों में अधिकतर अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। 
एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ”उल्लंघन” की जांच कर रहा है। निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी सभाओं पर रोक लगा रखी है। यादव ने विधायकों के सपा में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, ”भारतीय जनता पार्टी के लगातार विकेट गिर रहे हैं, हालांकि हमारे बाबा मुख्यमंत्री क्रिकेट खेलना नहीं जानते, इसलिए उनसे कैच छूट गया।… इस बार तो भाजपा वाले ऐेसे हिट विकेट हुए कि कोई इस रणनीति को समझ नहीं पाया ।’’ 
पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान को
उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। 
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि उसे उत्तर प्रदेश चुनाव में तीन चौथाई सीटों पर जीत मिलेगी, जिसका अर्थ है कि उन्हें केवल तीन या चार सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी और अंबेडकरवादी लोग मिलकर काम करेंगे तो 400 सीटें भी जीत जाएंगे, क्योंकि जनता परिवर्तन चाहती है । 
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले हमने कहा था कि मुख्यमंत्री जी को गणित का अध्यापक रखना होगा, जो वह अस्सी और बीस की बात कर रहे हैं।… समाजवादी पार्टी के साथ अस्सी फीसदी लोग खड़े हो ही गये । हालांकि जिन-जिन लोगों ने आज स्वामी प्रसाद मौर्य की बात सुनी होगी, उससे लगता है कि वह 20 फीसदी (लोग) भी उनके खिलाफ हो गये होंगे ।’’ 
अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय – सपा
सपा नेता ने कहा, ‘‘अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है और जो लोग तीन चौथाई की बात कर रहे थे, वह दरअसल तीन से चार सीटों की बात कर रहे हैं ।’’ 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में 80 फीसदी समर्थक एक तरफ होंगे जबकि 20 फीसदी समर्थक दूसरी तरफ होंगे। कई लोगों का मानना था कि यह राज्य की 20 फीसदी मुस्लिम आबादी के बारे में इशारा था। 
अखिलेश ने कहा, ‘‘आज भाजपा के पास कोई ठोस उपलब्धि नहीं हैं । यह वही भाजपा के लोग हैं जिन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया था कि सरकार आएगी तो उनकी आय दोगुनी हो जाएगी । आय दोगुनी नहीं हुई, उलटे डीजल और पेट्रोल महंगा कर दिया ।’’ 
मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में रहने पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, ”सरकार के लोगों को पहले ही पता लग गया था कि यहां पर स्वामी प्रसाद के साथ, धर्म सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गये ।’’ 
अखिलेश ने दावा किया कि किसी ने 11 मार्च (मतगणना के अगले दिन) का टिकट बुक करा रखा था, लेकिन आप लोगों के आ जाने से वह पहले ही गोरखपुर चले गये । उन्होंने कहा कि अब उन्हें वापस भेजना जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश को उन्होंने बरबाद कर दिया है । 
भाजपा ठोको राज चलाते हुए मुकदमों से डरा रही है -अखिलेश
उन्होंने कहा ”भारतीय जनता पार्टी ठोको राज चलाते हुए मुकदमों से डरा रही है। जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे साथ आए पता नही किस जमाने का वारंट इश्यू कर दिया । अपना दल के लोग जबसे हमारे साथ आए लगातार उनकी जांच हो रही हैं, लगातर उन्हें परेशान किया जा रहा हैं । लेकिन समाजवादी और अंबेडकरवादी साथ आ गये तो अब हमें कोई नहीं रोक सकता । ” 
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगामी चुनाव में वह उप्र से भाजपा का सूपड़ा साफ कर देंगे । उन्होंने कहा कि आज भाजपा के खात्मे का शंखनाद हो गया है। भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह कर उसकी आंखों में धूल झोंकी है और जनता का शोषण किया है। अब भाजपा का खात्मा करके उत्तर प्रदेश को भाजपा के शोषण से मुक्त कराना है। 
यह ‘मकर संक्रांति’ भाजपा के अंत का प्रतीक होगी – मौर्य
मौर्य ने कहा, ”यह ‘मकर संक्रांति’ भाजपा के अंत का प्रतीक होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता गहरी नींद में थे और हमारे इस्तीफे के बाद उनकी नींद उड़ गई।” 
उप्र के मुख्यमंत्री के ”80 बनाम 20” के बयान का जिक्र करते हुए, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, ”अब, यह 85 बनाम 15 होगा। 85 हमारा होगा और 15 में भी बंटवारा होगा । 
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को दो बार बदला गया, और लखीमपुर खीरी, हाथरस और गोरखपुर की घटनाओं पर भी यहां कुछ नहीं हुआ। 
मौर्य ने कहा कि ”स्वामी प्रसाद मौर्य ने भले ही पार्टी नहीं बनाई हो, लेकिन उनका कद उससे कम नहीं है। अखिलेश यादव एक युवा और ऊर्जावान नेता हैं, और मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा और भाजपा को ध्वस्त कर दूंगा। 
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ पूर्व मंत्रियों के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौर्य के अलावा पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी व भाजपा से इस्तीफा देने वाले अन्य विधायकों ने भी सपा की सदस्यता ली। भाजपा सरकार से इस्तीफा देने वाले एक और मंत्री दारा सिंह चौहान आज सपा के कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए। 
शुक्रवार को सपा में शामिल होने वाले पांच भाजपा विधायकों में भगवती सागर (कानपुर में बिल्हौर), रोशनलाल वर्मा (शाहजहांपुर में तिलहर), विनय शाक्य (औरैया में बिधूना), बृजेश प्रजापति (बांदा में तिंदवारी) और मुकेश वर्मा (फिरोजाबाद में शिकोहाबाद) शामिल हैं । सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से अपना दल (सोनेलाल) विधायक अमर सिंह चौधरी भी सपा में शामिल हो गए। 
इस्तीफा देने वाले मंत्री और अधिकांश विधायक मौर्य के खास माने जाते हैं । इनमें से अधिकांश विधायक उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी से भाजपा में शामिल हो गए थे। 


Advertisement
Next Article