BJP की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को इस सीट से मिला टिकट, कुल 12 उम्मीदवारों को मिला मौका
BJP Second List Released: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं। इनमें कुछ नए और चर्चित नाम भी सामने आए हैं, जिनमें मैथिली की प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। बीजेपी की इस नई लिस्ट में सबसे बड़ा नाम मैथिली ठाकुर का है, जिन्हें दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। मैथिली ठाकुर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई थीं। वे अपने लोकगायन के लिए पूरे बिहार और देशभर में जानी जाती हैं। उनके राजनीति में आने और तुरंत टिकट मिलने को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है।
BJP Second List Released: बक्सर से IPS आनंद मिश्रा को मिला मौका
दूसरे प्रमुख उम्मीदवार हैं आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, जिन्हें बक्सर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वे पुलिस सेवा में रहते हुए भी अपने सख्त रवैये और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। अब बीजेपी ने उन्हें राजनीतिक मैदान में उतार दिया है, जिससे यह सीट और भी रोचक हो गई है।
Bihar Elections 2025: मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार होंगे उम्मीदवार
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से इस बार बीजेपी ने रंजन कुमार को मैदान में उतारा है। इससे पहले इस सीट से सुरेश शर्मा पार्टी के प्रत्याशी हुआ करते थे और इस बार भी उन्हें टिकट की उम्मीद थी। लेकिन पार्टी ने नई रणनीति अपनाते हुए रंजन कुमार को मौका दिया है। इससे यह साफ है कि पार्टी अब नए चेहरों को प्राथमिकता दे रही है।
हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद को टिकट
बीजेपी ने हायाघाट विधानसभा सीट से रामचंद्र प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले भी वे पार्टी से जुड़े रहे हैं और अब पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ ही बीजेपी की इस दूसरी लिस्ट से यह साफ झलक रहा है कि पार्टी इस बार नए और लोकप्रिय चेहरों पर दांव लगा रही है। लोकगायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा जैसे नामों को टिकट देना पार्टी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, ताकि युवाओं और नए वोटरों को जोड़ा जा सके।
कुल 12 उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में कुल 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। इन नामों में कुछ पुराने नेता भी शामिल हैं, लेकिन मुख्य रूप से नए चेहरे पार्टी की प्राथमिकता में नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में बाकी सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में चंदा यादव की भी सियासी एंट्री! पत्नी को मनाने की कवायद में जुटे पति खेसारी