Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली MCD चुनाव के लिए BJP ने झोंकी ताकत, चार राज्यों के CM बने स्टार प्रचारक

दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने इस चुनाव में प्रचार के लिए चार राज्यों मुख्यमंत्रियों के अलावा कई स्टार प्रचारकों की भारी भरकम फौज उतार दी है।

03:38 PM Nov 19, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने इस चुनाव में प्रचार के लिए चार राज्यों मुख्यमंत्रियों के अलावा कई स्टार प्रचारकों की भारी भरकम फौज उतार दी है।

इन दिनों देश की राजनीति में चुनावों का दौर जारी है जहां देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव, उपचुनाव, निकाव चुनाव हो रहें हैं। जहां अपनी जीत का दावा बोलने के लिए पार्टी एक दूसरे पर हमलावर दिख रहें हैं और इन सब के बीच दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने इस चुनाव में प्रचार के लिए चार राज्यों मुख्यमंत्रियों के अलावा कई स्टार प्रचारकों की भारी भरकम फौज उतार दी है। 
Advertisement
इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को धूल चटाने के लिए यह बीजेपी का बड़ा दाव माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी इस चुनाव को महज एक नगर निगम का चुनाव नहीं मान रही। इसलिए खुद राष्ट्रीय नेतृत्व इस चुनाव में व्यवस्था की निगरानी कर रहा है। 
पार्टी सूत्रों के मुताबिक चुनाव की कमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने हाथ में ले ली है. वह खुद दिल्ली के संगम विहार में रोड शो कर चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. वहीं उत्तम नगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रोड शो करेंगे. इसी प्रकार नरेला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तो पटपड़गंज में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रोड शो कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेंगे. इसी क्रम में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को केशवपुरम जिले की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सर्मा दिल्ली के घोंडा क्षेत्र में रोड शो करते हुए मतदाताओं का बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. 
कई केंद्रीय मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी 
एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने कई केंद्रीय मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी है. बताया जा रहा है कि यह मंत्री पहले से निर्धारित क्षेत्र में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का काम कर रहे थे, लेकिन पार्टी की ओर से अब इन्हें अधिकृत तौर पर दिशा निर्देश दिया गया है. इनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का देवली विधानसभा क्षेत्र में रोड शो की जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को रोहिणी क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. वह यहां रोड शो भी करेंगे. इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को नई दिल्ली की ज़िम्मेदारी दी गई है. इन सभी नेताओं को पूरे दम खम के साथ तत्काल काम पर जुट जाने को कहा गया है।
 
Advertisement
Next Article