बंगाल: नंदीग्राम में भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ CM ममता का किया अभिवादन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रेयापाड़ा में मंगलवार को भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ अभिवादन किया।
04:05 PM Mar 30, 2021 IST | Desk Team
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने के बाद राज्य की सियासत में और गहमागहमी बढ़ गई है। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यहां रेयापाड़ा में मंगलवार को भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ अभिवादन किया। मुख्यमंत्री वहां पिछले दो दिनों से डेरा डाले हुई हैं।
Advertisement
ममता नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, जहां एक अप्रैल को मतदान होना है। विधानसभा क्षेत्र के भांगबेरा में अपने कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के रवाना होने से कुछ पल पहले उन्हें अपने वाहन में बैठे देखा गया। दरअसल, उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने यह सुनिश्चित किया कि भाजपा समर्थक उनके रास्ते में नहीं आएं।
ममता का, नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कई रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। ममता को अतीत में जय श्री राम के नारे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते देखा गया है। यहां भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना कोई अपराध नहीं है, क्योंकि देश भर के लोग भगवान राम के प्रति श्रद्धा रखते हैं।
हालांकि, स्थानीय तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने दावा किया कि भाजपा शिकस्त मिलने की आहट सुनाई देने पर दूसरों को असहज करने के लिए सस्ते हथकंडों का सहारा ले रही है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं भवानीपुर से विधायक ममता ने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जहां उनका मुकाबला उनके पूर्व सहयोगी एवं भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है।
Advertisement