BJP ने AAP पर साधा निशाना , कहा - प्रदूषण हटाने के नाम पर चौराहों पर अपनी फोटो लगा रहे केजरीवाल
दिल्ली में प्रदूषण के मसले पर भाजपा और आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के बीच जंग छिड़ी है। भाजपा ने केजरीवाल सरकार को राजधानी दिल्ली में प्रदूषण रोकने में विफल बताया है।
11:39 PM Nov 12, 2020 IST | Shera Rajput
दिल्ली में प्रदूषण के मसले पर भाजपा और आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के बीच जंग छिड़ी है। भाजपा ने केजरीवाल सरकार को राजधानी दिल्ली में प्रदूषण रोकने में विफल बताया है।
विपक्षी पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता का पैसा विज्ञापनों पर पानी की तरह बहा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने गुरुवार को गांधीनगर में पार्टी सांसद गौतम गंभीर की ओर से लगवाए गए एंटी स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बद से बदतर होता जा रहा है, यह प्यूरीफायर हवा को स्वच्छ कर इलाके में प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार से आग्रह है कि विज्ञापनों से बहार निकल धरातल पर उतरकर प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ ठोस कदम तुरंत उठाए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा की टीम दिल्ली में प्रदूषण किस तरह खत्म हो उसके लिए दिन-रात कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चौराहों पर अपनी फोटो लगाकर प्रदूषण हटाने के नाम पर करोड़ों रुपये बहा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel