
शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नारायण राणे को सार्वजनिक मंचों पर उनके खिलाफ तथ्यहीन आरोप लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। राउत ने कहा कि राणे को उनके खिलाफ लगाए गए अपने आरोप साबित करने चाहिए या फिर उनसे माफी मांगनी चाहिए।
नारायण राणे सार्वजनिक मंचावरून तसेच माध्यमातून माझ्याविषयी आणि शिवसेने बाबत बिनबुडाचे आरोप करीत असतात.हे आरोप त्यांनी सिध्द करावेत. अन्यथा माफी मागावी.माझे वकील सार्थक शेट्टी यांच्या मार्फत मी त्यांना कायदेशीर कारवाई बाबत नोटीस बजावली आहे.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 3, 2023
कर नाही तर डर कशाला?
जय महाराष्ट्र!
राउत ने ट्वीट किया, नारायण राणे मेरे और शिवसेना के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्हें अपना आरोप साबित करना चाहिए या फिर माफी मांगनी चाहिए। मैंने अपने वकील सार्थक शेट्टी के जरिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। जय महाराष्ट्र।
उद्धव के साथ मतभेद होने पर छोड़ी थी पार्टी
राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके धड़े वाली शिवसेना के कटु आलोचकों में से एक हैं। राणे एवं राउत के बीच का वाकयुद्ध और तीखा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री राणे पहले शिवसेना में ही थे और उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ मतभेद होने के बाद पार्टी छोड़ दी थी।