दिल्ली में मेयरऔर डिप्टी मेयर का चुनाव पर बीजेपी ने लिया यू-टर्न, उतार दिए प्रत्याशी
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख है। आखिरी दिन बीजेपी ने भी मेयर के लिए रेखा गुप्ता को मैदान में उतार दिया है।
01:36 PM Dec 27, 2022 IST | Ujjwal Jain
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख है। आखिरी दिन बीजेपी ने भी मेयर के लिए रेखा गुप्ता को मैदान में उतार दिया है। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर के लिए बीजेपी की ओर से कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दलाल, पंकज लूथरा उम्मीदवार हैं।
Advertisement
6 जनवरी को होगा मेयर का चुनाव
आपको बता दें कि दिल्ली में मेयर का चुनाव 6 जनवरी को होगा। जिसके लिए मेयर पद के उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। और उनके नामांकन भी दाखिल कर दिए गए हैं। बीजेपी ने भी मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में कमल बागड़ी को मैदान में उतार दिया है। इन दोनों बीजेपी उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।
.@BJP4Delhi ने MCD नेतृत्व चुनाव में
महापौर पद पर श्रीमती रेखा गुप्ता, उप महापौर पद पर श्री कमल बागड़ी को एवं स्थाई समिति हेतु श्री गजेन्द्र दराल, श्रीमती कमलजीत सहरावत एवं श्री पंकज लूथरा को नामांकित किया है।सभी को शुभकामनाएं।@BJP4India
— Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) December 27, 2022
मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा
Advertisement
गौरतलब है कि पहले बीजेपी एमसीडी चुनाव में मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी को उतारने से मना कर रही थी। लेकिन बीजेपी ने यू-टर्न लेते हुए दिल्ली मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा कर दी। बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार कमल बागड़ी को बनाया है।
आम आदमी पार्टी की ओर से डॉक्टर शैली ओबरॉय, सारिका चौधरी, मोहिना झीलवाल, रविंदर कौर ने मेयर पद के लिए अपना नामांकन कल ही दाखिल कर दिया था।