BJP की महिला सांसदों ने चुनाव आयोग से की राहुल गांधी की शिकायत
झारखंड की एक चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ बयान को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है। लोकसभा में इस बयान पर हंगामा मचाने के बाद भाजपा की महिला सांसदों ने शुक्रवार को निर्वाचन सदन पहुंचकर चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की।
07:30 PM Dec 13, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
झारखंड की एक चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ बयान को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है। लोकसभा में इस बयान पर हंगामा मचाने के बाद भाजपा की महिला सांसदों ने शुक्रवार को निर्वाचन सदन पहुंचकर चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की।
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में साढ़े पांच बजे पहुंची महिला सांसदों ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के बयान की शिकायत की।
Advertisement
निर्वाचन सदन के बाहर पत्रकारों से ईरानी ने कहा, ‘राहुल गांधी रेप को पोलिटिकल टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। महिला सांसदों ने चुनाव आयोग से उनके अपमानजनक बयान की शिकायत की है। देश के आक्रोषित परिवारों की ओर से भाजपा की महिला सांसदों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है, इलेक्शन कमीशन ने एक्शन का आश्वासन दिया है।’
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मैं पूछना चाहती हूं कि क्या देश का हर बेटा, भाई रेपिस्ट है। मैं जनता से पूछना चाहती हूं.,क्या इस तरह का अपमान करना कितना सही है?’
इस मौके पर मेनका गांधी, देबश्री चौधरी, सरोज पांडेय, भूपेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Join Channel