भाजपा ने सीतारमण पर टिप्पणी के लिये कांग्रेस से माफी मांगने को कहा
नीति आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने कहा कि यह कांग्रेस की ‘‘गंदी सोच’’ का परिचायक है और इसके लिये विपक्षी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए ।
05:42 PM Jan 09, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
नीति आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने कहा कि यह कांग्रेस की ‘‘गंदी सोच’’ का परिचायक है और इसके लिये विपक्षी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए ।
Advertisement
Advertisement
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सोनिया जी कांग्रेस की अध्यक्षा हैं और एक महिला हैं। क्या सोनिया गांधी इस ट्वीट से सहमत हैं ?’’
Advertisement
जावड़ेकर ने कहा कि महिला अध्यक्ष वाली पार्टी के लोग इस तरह के ट्वीट करेंगे तो इससे पता चलता है कि कांग्रेस अब कहां तक गिर गई है। उसका ये एक उदाहरण है ।
उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण के लिए इस तरह की टिप्पणी और ट्वीट कांग्रेस की ‘‘गंदी सोच का परिचायक है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।’’
गौरतलब है कि कांग्रेस ने नीति आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मौजूद नहीं होने को लेकर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि अगली बार बजट से पहले होने वाली बैठक में निर्मला को भी बुलाया जाए।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नीति आयोग की बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए तंज किया, ‘‘एक महिला के जिम्मे जो काम है, उसे पूरा करने के लिए कितने पुरुष मौजूद हैं।’’

Join Channel