Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बीजेपी की 2019 में सत्ता में वापसी की कोशिश नाकाम होगी : शरद यादव

शरद यादव ने कहा कि वे 2019 में एकजुट होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘गंगा के मैदानी इलाकों में मिली जीत के आधार पर बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता पाई।

11:25 AM Nov 19, 2018 IST | Desk Team

शरद यादव ने कहा कि वे 2019 में एकजुट होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘गंगा के मैदानी इलाकों में मिली जीत के आधार पर बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता पाई।

विपक्ष के नेता शरद यादव ने रविवार को कहा कि बीजेपी की केंद्र में वापसी की उम्मीद उन्हीं राज्यों -उत्तर प्रदेश और बिहार में दफन होंगी जो 2014 में उसकी बड़ी जीत के वाहक बने थे। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि पांचों चुनावी राज्यों में कांग्रेस बीजेपी को पछाड़ देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत विधानसभा चुनावों के नतीजे अगले साल लोकसभा चुनावों का आधार बनाएंगे।

शरद यादव ने दावा किया कि लोग नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से छुटकारा चाहते हैं क्योंकि उसने 2014 में उनसे किये एक भी वादे पूरे नहीं किये। प्रधानमंत्री मोदी पर चाय बेचने की अपनी पृष्ठभूमि जैसी ‘‘भावनात्मक’’ चालों का सहारा लेने जबकि उनके पार्टी सहयोगियों द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात करने का आरोप लगाते हुए लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख ने कहा कि यह दिखाता है कि बीजेपी के पास अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने को कुछ नहीं है।

शरद यादव से मिले उपेंद्र कुशवाहा, अगले कदम को लेकर अटकलें तेज

उन्होंने कहा, ‘‘सभी पांच राज्यों में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। लोग परेशान हैं और बीजेपी को हराना चाहते हैं। इन राज्यों में (विधानसभा) चुनावों के नतीजे 2019 के लोकसभा चुनावों की आधारशिला रखेंगे।’’ विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने और बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग के खिलाफ जीत के लिये काम कर रहे शरद यादव ने कहा कि वे 2019 में एकजुट होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘गंगा के मैदानी इलाकों (उत्तर प्रदेश और बिहार) में मिली जीत के आधार पर बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता पाई।

2019 में सत्ता में लौटने की उसकी उम्मीदें उन्हीं मैदानी इलाकों में दफन होगी।’’ राजग को 2014 के चुनावों में उत्तर प्रदेश और बिहार की 120 लोकसभा सीटों में से 104 पर जीत हासिल हुई थी लेकिन समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच संभावित गठबंधन ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में उसके लिये स्थिति को ज्यादा चुनौतीपूर्ण बना दिया है क्योंकि यहां से संसद के निचले सदन में 80 सदस्य चुनकर जाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article