टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर बी के झा ने मुख्य सेवादार प्रितपाल सिंह के साथ मिल कर लगाए पौधे

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को सर्मपित गुरद्वारा दूख निवारण साहिब में गुरू नानक जी के बाग की स्थापना बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जैकारो की गूंज में हुई।

01:37 PM Aug 31, 2019 IST | Shera Rajput

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को सर्मपित गुरद्वारा दूख निवारण साहिब में गुरू नानक जी के बाग की स्थापना बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जैकारो की गूंज में हुई।

लुधियाना  : श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को सर्मपित गुरद्वारा दूख निवारण साहिब में गुरू नानक जी के बाग की स्थापना बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जैकारो की गूंज में हुई। इन्कम टैक्स के चीफ कमिश्नर बी के झा ने गुरद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार व एसजीपीसी प्रचार कमेटी के सदस्य प्रितपाल सिंह के साथ मिल कर पौधे लगाए।
 इन्कम टैक्स के चीफ कमिश्नर बी के झा व गुरद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार प्रितपाल सिंह ने कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत ही खुशीयों वाला समय है,जब हम श्री गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मना रहे है। उन्होंने कहा कि श्री गुरू नानक देव जीे की बाणी में कुदरत का विशेष तौर पर जिक्र है। जिस तेजी से आज वातावरण प्रदूषित हो रहा है,वह भविष्य के लिए घातक साबित हो सकता है।
 इस लिए हम सभी की ही यह जिम्मेवारी बन जाती है कि वातावरण की संभाल करे व युवा वर्ग को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करे। मुख्य सेवादार प्रितपाल सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व गुरद्वारा साहिब में श्रदा व सम्मान के साथ मनाया जा रहा है।
इस समारोह में श्री अकाल तख्त साहिब जी के सिंह साहिबान ज्ञानी हरप्रीत सिंह शामिल होगे और गुरू नानक जी के बाग का रस्मी उदघाटन भी करेगे। इस अवसर पर एडिश्नल कमिश्नर इन्कम टैक्स रोहित मेहरा,एसजीपीसी सदस्य बीबी रजिंदर कौर,महासचिव अवतार सिंह,गुरप्रीत सिंह विंकल,कंवलप्रीत सिंह,रणदीप सिंह डिंपल,कुलदीप सिंह दूआ,सतनाम सिंह,जतिंदर सिंह रोबिन,एडवोकेट बीर प्रताप सिंह,जसबीर सिंह घुलाल,डाक्टर बीएस शाह आदि उपस्थित थे। 
– रीना अरोड़ा
Advertisement
Advertisement
Next Article