BLA ने पाक आर्मी की 8 बसों पर किया हमला, 90 जवानों को मारने का दावा
BLA का बड़ा हमला, पाक आर्मी के 90 जवान मारने का दावा
बलूचिस्तान में BLA ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया, जिसमें 90 जवानों के मारे जाने का दावा किया गया है। हमले में आठ बसें शामिल थीं और RCD हाईवे पर यह हमला हुआ। इस हमले के बाद कई एंबुलेंस और सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित की गई।
पाकिस्तान में इस समय बलूचिस्तान ने अपना आतंक फैला रखा है। बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है और दावा किया है कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 90 जवान मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नोश्की में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला हुआ।
अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सेना के काफिले पर RCD हाईवे पर हमला हुआ। यहां कई धमाके हुए और फिर भारी गोलीबारी हुई। इस हमले के बाद कई एंबुलेंस और सुरक्षाबल उस जगह की ओर जाते दिखे, वहीं अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए BLA के प्रवक्ता जियांद बलूच ने कहा, ‘BLA की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नोश्की में RCD हाईवे पर रसखान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया। इस काफिले में आठ बसें शामिल थीं, जिनमें से एक पूरी तरह से तबाह हो गई।’
BLA ने दावा किया है कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 90 जवान मारे गए हैं। बीएलए ने कहा कि हमले के तुरंत बाद, बीएलए के फतह दस्ते ने आगे बढ़कर एक बस को पूरी तरह से घेर लिया और उसमें सवार सभी सैनिकों पर हमला कर उन्हें मार डाला।
रॉकेट से बसों को बनाया निशाना
एक अधिकारी ने बताया, “एक बस को वाहन में लगे आईईडी से निशाना बनाया गया, जो संभवतः आत्मघाती हमला था, जबकि दूसरी बस को क्वेटा से ताफ्तान जाते समय रॉकेट से दागा गया।” हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नोशकी और एफसी कैंप ले जाया गया है। नोशकी एसएचओ सुमनाली ने आशंका जताई कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।
Pakistan Train Hijack: पाक सेना ने 155 बंधकों को छुड़ाया, 27 बलूच आतंकी ढेर

Join Channel