W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BLA ने क्वेटा-कराची हाईवे पर किया हमला, कई कैदी छुड़ाए

बलूचिस्तान में BLA की बड़ी कार्रवाई, पुलिसकर्मी बंधक

01:56 AM May 06, 2025 IST | IANS

बलूचिस्तान में BLA की बड़ी कार्रवाई, पुलिसकर्मी बंधक

bla ने क्वेटा कराची हाईवे पर किया हमला  कई कैदी छुड़ाए
Advertisement

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने क्वेटा-कराची हाईवे पर हमला कर पुलिस वाहन से 10 कैदियों को छुड़ाया और पांच पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। बीएलए ने कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया। सुरक्षा बलों ने हाईवे को बहाल किया और ऑपरेशन शुरू किया। हमले की जिम्मेदारी बीएलए के फतेह स्क्वॉड ने ली है।

पाकिस्तान के बलूच प्रांत में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के फतेह स्क्वॉड ने क्वेटा-कराची हाईवे को बंद कर दिया और वाहनों को रोककर तलाशी ली। इनमें यात्री वाहनें भी शामिल थी। बीएलए के सदस्यों ने कलात के मोंगोचार बाजार में घुसकर कई सरकारी भवनों में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। इनमें नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी, न्यायिक परिसर और नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान जैसी इमारतें शामिल थी। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इन दफ्तरों को भारी नुकसान हुआ है। हमलावर इलाके से सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले फरार हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी बीएलए के फतेह स्क्वॉड ने ली है, जिन्होंने इसे “स्वतंत्रता के संघर्ष” के तहत अपनी कार्रवाई बताया। सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया और नेशनल हाईवे (एन-25) पर यातायात को बहाल कर दिया गया।

बलूचिस्तान में BLA का IED हमला, क्वेटा में 10 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

इसी दौरान, मोंगोचार क्षेत्र में बीएलए आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर भी हमला किया, जिसमें जेल से कैदियों को क्वेटा लाया जा रहा था। आतंकियों ने कम से कम 10 कैदियों को छुड़ाया और पांच पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। बताया गया कि यह पुलिस वाहन गदानी जेल से कैदियों को क्वेटा और माच के केंद्रीय जेल में भेजने के लिए लाया जा रहा था। जब यह वाहन मोंगोचार इलाके में पहुंचा, तो आतंकियों ने हाईवे को ब्लॉक कर दिया और वाहन की तलाशी ली। इस दौरान वे पुलिस वाहन से कैदियों को छुड़ा ले गए और पांच पुलिसकर्मियों को पकड़कर उनके हथियार भी साथ ले गए। पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो पुलिसकर्मी जो सादे कपड़ों में थे, वे सुरक्षित रहे।

राजनीतिक विश्लेषक कमरान यूसुफ ने कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने हाईवे को ब्लॉक किया, वाहनों की तलाशी ली और सरकारी भवनों को आग के हवाले किया, यह संकेत देता है कि उनका उद्देश्य जेल से कैदियों को छुड़ाना था। उन्होंने कहा, “आतंकी जानते थे कि कैदी कहीं न कहीं पुलिस वाहनों में होंगे और इसी रणनीति के तहत उन्होंने यह हमले किए। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना बलूचिस्तान में सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंताएं पैदा करती है और यह दिखाती है कि बीएलए जैसे समूहों के समर्थन नेटवर्क सुरक्षा बलों के लिए एक गंभीर चुनौती बने हुए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×