पहले घर के अंदर घुसा भालू, दरवाजा बंद किया और फिर जाकर जो किया वो हैरान कर देने वाला था
अमेरिका के मोंटाना की यह तस्वीर जहां पर एक घर के अंदर अचानक से एक भालू घुस गया। फिर वो आराम से कमरे के अंदर चला गया।
01:56 PM Jun 25, 2019 IST | Desk Team
अमेरिका के मोंटाना की यह तस्वीर जहां पर एक घर के अंदर अचानक से एक भालू घुस गया। फिर वो आराम से कमरे के अंदर चला गया। इसके बाद उसने अंदर से कमरे की कुंडी लगा ली और अलमारी में घुसकर आराम फरमा रहा था।
Advertisement
ये पोस्ट फेसबुक पर शेयर की गई
फेसबुक पर शेयर की गई इस पोस्ट में यह बताया गया है कि सुबह के समय करीब 5:30 बजे पुलिस को इस बारे में जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर वहां पुहंची तब उन्हें वहां जाकर पता चला कि भालू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। पुलिस जैसे-तैसे कमरे के अंदर तक पहुंची तो मालूम हुआ कि भालू अलमारी के अंदर घुस कर सो रहा है।
भालू पुलिस को देखकर सुस्ताने लगा
जब पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो भालू उन्हें देखकर सुस्ताने लग गया। वो नैप ले रहा था। ऐसा बताया गया है कि यह भालू पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुका है। लेकिन इस बार वह दरवाजे की कुंडी लगाने में सफल रहा और उसने नैप भी ली।
जब पुलिस भालू को वहां से ले आई तब भी वह अपनी नींद पूरी कर रहा था। फिर उसे बेहोश कर दिया गया। लेकिन उसने बेहोश होने से पहले भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था।
Advertisement