सर्दियों में Aloevera Gel के साथ मिलाए ये चीज़ें, चमकने लगेगी त्वचा
05:30 AM Nov 21, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
सर्दियों में स्किन का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है और इस मौसम में त्वचा ज्यादा ड्राई हो जाती है।
सर्दियों में अपनी त्वचा में नमी बनाए रखना बहुत जरूरी है।
सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को हेल्दी रखते हैं
हालांकि, आपको एलोवेरा जेल का ज्यादा फायदा लेने के लिए इसमें बादाम का तेल या शहद मिलाकर आप अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।
बादाम तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई मौजूद होते है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। एलोवेरा जेल के साथ तेल लगाने से काफी फायदा होता है।
हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। एलोवेरा जेल में हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर निखार आता है।
एलोवेरा जेल और गुलाब जल दोनों ही स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। साथ ही गुलाब जल स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
हालांकि, अगर आप स्किन पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने जा रही है तो स्किन पर पैच टेस्ट जरूर कर लें।
ये जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है, ज़्यादा जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते है।
Advertisement
Advertisement