For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Black Kurta Set: ब्लैक कुर्ता सेट से मिलेगा स्टाइलिश लुक, हर कोई करेगा तारीफें

09:09 AM Mar 24, 2025 IST | Anjali Dahiya
black kurta set  ब्लैक कुर्ता सेट से मिलेगा स्टाइलिश लुक  हर कोई करेगा तारीफें

विद्या बालन का प्लेन ब्लैक कुर्ता सेट काफी खूबसूरत लग रहा है, उनके कुर्ते में प्लंजिंग नेकलाइन दी गई है

उन्होंने अनारकली कुर्ता सेट के साथ ब्लैक शीयर दुपट्टा लिया है, उनके दुपट्टे में गोल्डन जरी और सीक्विन वर्क है

अनारकली कुर्ते के साथ विद्या ने मिरर वर्क वाली गोल्डन चांदबालियां पहनी हैं, एक्ट्रेस विद्या बालन का सटल मेकअप लुक उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है

करिश्मा कपूर ने गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लैक कुर्ता कैरी किया है, एक्ट्रेस ने इसके साथ पोलका डॉट वाला गोल्डन बॉर्डर ब्लैक दुपट्टा कैरी किया है

बालों के लिए उन्होंने मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल किया है, करिश्मा की चांद बालियां काफी खूबसूरत दिख रही हैं

कंगना रनौत का यह ब्लैक कुर्ता सेट भी काफी स्टाइलिश लग रहा है, उनके कुर्ते पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है

इस लुक के साथ कंगना ने हैवी ज्वेलरी कैरी की है, एक्ट्रेस ने हसली, झुमके, कंगन और अंगूठियां पहनी हैं

अपने बालों को कंगना ने मिडिल पार्ट करकेसाइड में क्लिप से फिक्स किया है

Trendy Anarkali Suits: नवरात्र में पहनें अनारकली सूट, एक्ट्रेस से लें डिजाइन और कलर का आइडिया

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×