Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

काली कमाई करने वालों की मौज! अब न लगेगा जुर्माना न होगी सजा, सरकार ने बदला नियम

03:20 PM Aug 31, 2025 IST | Neha Singh
Black Money New Law

Black Money New Law: काली कमाई करने वाले लोगों को हमेशा सरकार का डर रहता है। अब उन लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार ब्लैक मनी रखने वालों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने ब्लैक मनी कानून में बड़ा बदलाव किया है, जिससे छोटे टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। काला धन रखने वालों पर अब न ही जुर्माना लगेगा और न ही सजा होगी। अब अगर किसी व्यक्ति के पास विदेश में बैंक खाता, शेयर या किसी और प्रकार की चल संपत्ति है, और अगर उसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग नहीं दी गई है तो उस पर जुर्माना नहीं लगेगा। लेकिन शर्त इतनी है कि उस संपत्ति की कीमत 20 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

Black Money New Law: सरकार ने बदला नियम

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने काला धन अधिनियम 2015 से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। 18 अगस्त, 2025 को जारी एक आंतरिक निर्देश के तहत यह निर्णय लिया गया है कि अब ऐसे छोटे मामलों में धारा 49/50 के तहत केस नहीं चलाया जाएगा, बशर्ते कि उन पर धारा 42/43 के तहत कोई जुर्माना न लगाया गया हो या लगाए जाने की स्थिति में न हो। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने काला धन अधिनियम 2015 से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। 18 अगस्त, 2025 को जारी एक आंतरिक निर्देश के तहत यह निर्णय लिया गया है कि अब ऐसे छोटे मामलों में धारा 49/50 के तहत केस नहीं चलाया जाएगा, बशर्ते कि उन पर धारा 42/43 के तहत कोई जुर्माना न लगाया गया हो या लगाए जाने की स्थिति में न हो।

Advertisement
Black Money New Law

Black Money and Income Tax: सभी को नहीं मिलेगी राहत

सरकार की यह छूट सभी के लिए नहीं है। जिन लोगों के खिलाफ 1 अक्टूबर, 2024 से पहले से ही केस चल रहा है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। यह नियम केवल उन्हीं लोगों पर लागू होगा जिनके पास 1 अक्टूबर, 2024 के बाद 20 लाख रुपये से कम मूल्य की विदेशी चल संपत्ति है और जिन पर अभी तक कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। यह छूट केवल चल संपत्तियों पर ही है। मतलब, बैंक खाता, शेयर, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश। अगर किसी ने विदेश में घर या ज़मीन खरीदी है, तो उसे इस नियम का लाभ नहीं मिलेगा।

Black Money New Law

संशोधन करने का उद्देश्य

आयकर विभाग ने यह बदलाव इसलिए किया है ताकि छोटे मामलों पर ध्यान देने के बजाय बड़े मामलों पर ध्यान दिया जा सके। साथ ही, इस संशोधन का उद्देश्य उन व्यक्तियों को राहत प्रदान करना है जो अनजाने में छोटी विदेशी संपत्तियों का खुलासा करने से चूक जाते हैं। ऐसे में अब किसी भी वर्ष में 20 लाख रुपये से अधिक कुल मूल्य की अघोषित विदेशी चल संपत्ति (जैसे बैंक खाते, शेयर या प्रतिभूतियां) के धारकों पर न तो जुर्माना लगाया जाएगा और न ही कोई मुकदमा चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- PM Modi Mann ki Baat: सुरक्षा गार्ड की पीएम ने की जमकर तारीफ, छात्रों के लिए प्रतिभा सेतु का तोहफा, जानें मन की बात की बड़ी बातें

Advertisement
Next Article