टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ब्लैक संडे : पंजाब में विभिन्न सडक़ हादसों के दौरान 6 की मौत, मृतकों में हाईकोर्ट के 2 सहायक एडवोकेट जनरल भी शामिल

लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर मोगा के नजदीक गांव घल्लखुर्द के निकट रविवार सुबह-सवेरे हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के दो

07:15 PM Jan 28, 2019 IST | Desk Team

लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर मोगा के नजदीक गांव घल्लखुर्द के निकट रविवार सुबह-सवेरे हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के दो

लुधियाना-मोगा : लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर मोगा के नजदीक गांव घल्लखुर्द के निकट रविवार सुबह-सवेरे हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के दो सहायक एडवोकेट जनरल की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रुप से घायल हो गया।

Advertisement

सडक़ हादसे में मारे गए गए लोग वह गांवरत्ता खेड़ा पंजाब सिंह वाला से विवाह समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। जबकि संगरूर-लुधियाना रोड़ पर एक कार द्वारा एक्टिवा को चपेट में लिए जाने से एक्टिवा पर सवार पति-पत्नी की मौत हुई है। मलोट में भी स्थानीय लक्कड़ मंडी के नजदीक ट्राले और कार के मध्य भिडंत हो गई, इसमें भी 2 नौजवानों की मौत होने की पुष्टि है।

बहिबल कलां गोलीकांड मामले में पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लुधियाना-संगरूर हाईवे पर कार द्वारा एक्टिवा को चपेट में लिए जाने से एक्टिवा सवार पति-पत्नी की मौत हुई है जबकि उनकी बेटी गंभीर हालत में जख्मी होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई जारी रखे है। उधर मलौट में भी बीती रात लक्कड़ मंडी के पास एक ट्राले और कार के मध्य टक्कर हुई।

टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार 2 नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई। फिरोजपुर के पास घटित भयानक सडक़ हादसे में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के 2 सहायक एडवोकेट जनरल की मौत हुई है। मृतकों की पहचान एडवोकेट अतिंद्रपाल सिंह और एडवोकेट संदीप के रूप में हुई है। दोनों की आयु 32 और 36 साल बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक एडवोकेट अतिंद्रपाल और संदीप अपनी वरना कार नंबर पीबी-03यू-4633 में सवार होकर एक अन्य साथी प्रितपाल सिंह के साथ सवार रत्ता खेड़ा निवासी अपने दोस्त अनमोल संधू के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे, कि अचानक गांव घलखुर्द के नजदीक पाइपों वाली फैक्टरी के पास एक ट्राले (पीबी-05वी-8029) के पास हादसा हो गया।

इस दौरान उक्त कार के पीछे आ रही स्कॉपियो कार सवारों ने उन्हें बाहर निकाला। लेकिन, अतिंदरपाल व संदीप सिंह तब तक दम तोड़ चुके थे। प्रितपाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस घटना के बाद ट्राला चालक ट्राला छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्राला चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।

सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article