For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रेम संबंध में ब्लैकमेलिंग: प्री-स्कूल टीचर और दो अन्य गिरफ्तार

बेंगलुरु में ब्लैकमेलिंग के आरोप में प्री-स्कूल टीचर गिरफ्तार

04:34 AM Apr 01, 2025 IST | Vikas Julana

बेंगलुरु में ब्लैकमेलिंग के आरोप में प्री-स्कूल टीचर गिरफ्तार

प्रेम संबंध में ब्लैकमेलिंग  प्री स्कूल टीचर और दो अन्य गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने एक प्री-स्कूल टीचर श्रीदेवी रुदागी और दो अन्य को ब्लैकमेलिंग और पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीचर ने एक छात्र के पिता को निजी तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि एक प्री-स्कूल टीचर को पैसे ऐंठने और एक छात्र के पिता को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसके साथ उसका अफेयर चल रहा था। सिटी क्राइम ब्रांच (CCB), बेंगलुरु ने श्रीदेवी रुदागी (25) और दो अन्य गणेश काले और सागर को पीड़ित से कथित तौर पर 4 लाख रुपये ऐंठने और 20 लाख रुपये और मांगने के लिए फोटो और वीडियो के साथ उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित एक व्यापारी है जो अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ पश्चिमी बेंगलुरु के एक इलाके में रहता है, उसने 2023 में अपने सबसे छोटे बच्चे (पांच) का स्कूल में दाखिला कराया था।

शिक्षक और पीड़ित की मुलाकात हुई और उन्होंने संपर्क स्थापित किया, दोनों ने अलग-अलग सिम कार्ड का इस्तेमाल किया और वीडियो कॉल और संदेशों के माध्यम से संवाद करते थे। इसके बाद रुदागी ने छात्र के पिता से 4 लाख रुपए ऐंठ लिए। उसने 2025 की शुरुआत में 15 लाख से ज़्यादा की मांग भी की। जब उसने आनाकानी की तो वह 50,000 रुपए उधार लेने के बहाने उसके घर गई।

सरकारी शिकायतें दर्ज करना होगा आसान, सरकार ला रही बहुभाषी समाधान

बाद में, जब पीड़ित के व्यवसाय में मंदी आई तो उसने अपने परिवार को गुजरात में बसाने का कठिन फैसला किया और उसे बच्चे के ट्रांसफर सर्टिफिकेट की ज़रूरत थी। सागर ने पिता को निजी तस्वीरें और वीडियो दिखाए और फिर 20 लाख रुपए की माँग की, नहीं तो वे इन्हें सार्वजनिक कर देंगे। पिता ने कहा कि उसने उनसे तर्क करने की कोशिश की और 1.9 लाख रुपए के शुरुआती ट्रांसफर के साथ 15 लाख रुपए के भुगतान पर बातचीत की। लेकिन माँगें जारी रहीं। 17 मार्च को रुदागी ने उसे फोन करके भुगतान की याद दिलाई – एक पूर्व पुलिस अधिकारी के लिए 5 लाख रुपये, सागर और काले के लिए 1-1 लाख रुपये और शेष 8 लाख रुपये उसके लिए।

चूंकि वह यातना सहन करने में असमर्थ था, इसलिए उसने पुलिस को बुलाया, जिसने जल्दी ही यह स्थापित कर दिया कि पुलिस अधिकारी का इससे कोई संबंध नहीं था। रुदागी, सागर और काले को गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×