W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दारू पीने से रोका तो छोटे भाई ने अंधे भाई की ईंट और रॉड से पीटकर ले ली जान, घटना से फैली सनसनी

03:00 PM Dec 05, 2025 IST | Amit Kumar
दारू पीने से रोका तो छोटे भाई ने अंधे भाई की ईंट और रॉड से पीटकर ले ली जान  घटना से फैली सनसनी
Blind Brother Murdered (Image- Social Media)

Blind Brother Murdered: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा इलाके में एक ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। दरअसल यहां अपने बड़े भाई को शराब पार्टी रोकने के लिए कहना छोटे भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने बेरहमी से उसकी जान ही ले ली। यह घटना बीती बुधवार रात की है, जब घर के अंदर ही शराब पी रहे छोटे भाई का ग़ुस्सा अचानक खतरनाक रूप ले बैठा।

Advertisement

Blind Brother Murdered: लाचार और नेत्रहीन था बड़ा भाई कुंदन

मृतक कुंदन अपनी बहन कंचन और छोटे भाई चंदन के साथ रहता था। उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था। कुंदन आंखों से बिल्कुल नहीं देख सकता था, इसलिए घर पर ही रहता था जबकि भाई चंदन और बहन कंचन काम पर जाया करते थे। कुंदन की हालत लाचार थी, फिर भी वह अपने भाई-बहन को बहुत प्यार करता था और घर में शांति चाहता था।

Advertisement

Blind Brother Murdered (Image- Social Media)
Blind Brother Murdered (Image- Social Media)

Alcohol Dispute Murder Case: चंदन की शराबखोरी से परेशान था परिवार

बहन कंचन के मुताबिक, चंदन अक्सर अपने दोस्तों को घर में बुलाकर शराब पार्टी करता था। रात देर तक शोर-शराबा और झगड़े आम बात हो गई थी। कई बार कुंदन और कंचन ने उसे समझाया, लेकिन चंदन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था। बुधवार रात भी वह अपने दोस्त राजू चौरसिया के साथ घर में दारू पी रहा था।

Advertisement

UP Crime News: रात दो बजे बढ़ा विवाद और शुरू हुआ हमला

उस रात लगभग दो बजे कुंदन ने चंदन को समझाया कि घर के अंदर शराब पार्टी मत करो, मोहल्ले और परिवार की बदनामी होती है। यह सुनकर चंदन आग बबूला हो गया। उसने कुंदन की नज़र न होने का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “तुम्हें दिखता तो कुछ नहीं, लेकिन मेरी बेइज्जती ज़रूर करते हो!”बस इसी बात पर गुस्से में उसने दोस्त राजू के साथ मिलकर कुंदन पर हमला करना शुरू कर दिया।

Blind Brother Murdered (Image- Social Media)
Blind Brother Murdered (Image- Social Media)

ईंट और सरिए से की गई निर्मम पिटाई

कंचन के अनुसार चंदन ने पहले ईंट से बड़े भाई के सिर पर वार किया, फिर सरिए से लगातार हमला करता चला गया। कुंदन जोर-जोर से चीख रहा था, लेकिन चंदन के दिल में जरा भी दया नहीं आई। कुछ ही मिनटों में उसने कुंदन की हालत इतनी गंभीर कर दी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बहन को भी मारने की कोशिश

जब कंचन ने ऊपर के कमरे से चीखें सुनीं तो वह दौड़कर नीचे आई। उसने भाई चंदन को रोकने की कोशिश की, मगर चंदन ने उसे भी मारने की कोशिश की। डर के मारे कंचन ने शोर मचाकर मोहल्ले वालों को बुला लिया। शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए तो चंदन वहां से भाग गया, हालांकि उसका दोस्त राजू लोगों के हाथ लग गया।

Blind Brother Murdered (Image- Social Media)
Blind Brother Murdered (Image- Social Media)

पुलिस जांच जारी, बहन का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कुंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पड़ताल शुरू कर दी। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस में बहन कंचन बिलख-बिलखकर बताती रही कि “भैया अंधे थे, लेकिन हमें बहुत प्यार करते थे। वही हमें समझाते थे कि मां-बाप नहीं हैं, हमें मिल-जुलकर रहना चाहिए। लेकिन चंदन ने हर चीज़ तबाह कर दी।”फिलहाल पुलिस ने राजू को हिरासत में ले लिया है, जबकि चंदन की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: लड़की से न्यूड फोटो की मांग, जिंदगी बर्बाद करने की धमकी… जानिए साइबर सेक्सुअल हैरासमेंट केस की पूरी कहानी

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×