For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़ की ब्लाइंड छात्रा कैफी ने 12वीं में हासिल किए 95.6% अंक, स्कूल में टॉप कर रच दिया इतिहास

ब्लाइंड छात्रा कैफी ने 12वीं में स्कूल टॉप कर दिखाया कमाल

07:15 AM May 14, 2025 IST | Aishwarya Raj

ब्लाइंड छात्रा कैफी ने 12वीं में स्कूल टॉप कर दिखाया कमाल

चंडीगढ़ की ब्लाइंड छात्रा कैफी ने 12वीं में हासिल किए 95 6  अंक  स्कूल में टॉप कर रच दिया इतिहास

चंडीगढ़ की 17 वर्षीय कैफी ने अपनी संघर्षमयी जिंदगी को सफलता की कहानी में बदलते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95.6% अंक हासिल किए हैं। दृष्टिबाधित होने के बावजूद उन्होंने न सिर्फ परीक्षा पास की, बल्कि अपने स्कूल में टॉप भी किया। कैफी जब तीन साल की थीं, तब उन पर एसिड अटैक हुआ था। इस हमले में उनका चेहरा झुलस गया और उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखों की रोशनी खो दी। लेकिन इस हादसे ने उनकी हिम्मत को नहीं तोड़ा।

ब्लाइंड स्कूल में पढ़ाई, अब सपना है IAS बनने का

कैफी ने ब्लाइंड स्कूल में पढ़ाई की और कठिनाइयों के बावजूद खुद को साबित किया। उनका अगला सपना है—IAS ऑफिसर बनना। वे अपनी मेहनत और जज़्बे से हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।

ब्लाइंड स्कूल में पढ़ाई, अब सपना है IAS बनने का

कैफी ने ब्लाइंड स्कूल में पढ़ाई की और कठिनाइयों के बावजूद खुद को साबित किया। उनका अगला सपना है—IAS ऑफिसर बनना। वे अपनी मेहनत और जज़्बे से हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×