महाकुंभ में Blinkit ने भी लगाया तंबू, श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने से लेकर इन सामानों की डिलीवरी
महाकुंभ में Blinkit करेगा श्रद्धालुओं की सेवा, खाने-पीने के साथ अन्य सामान की डिलीवरी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। ऐसे में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालु वहां पहुंच चुके हैं। इस पूरे आयोजन में पर्यटकों के लिए एक से बढ़कर एक इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी न होने पाए। इस बीच ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी एप ब्लिंकिट ने भी महाकुंभ में अपना तंबू लगा लिया है। जी हां, ब्लिंकिट ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में अपना 100 वर्ग फुट का एक टेम्पररी स्टोर लॉन्च किया है। यहां तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की जरूरत का सारा सामान सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर किया जाएगा।
क्या है ब्लिंकिट का नया कदम?
दरअसल ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है। पोस्ट में बताया गया है कि ब्लिंकिट का ये अस्थायी स्टोर अरैल टेंट सिटी, डोम सिटी, आईटीडीसी लक्ज़री कैंप, देवराख और दूसरे कुंभ क्षेत्रों में जरूरी सामानों की डिलीवरी करेगा। इस स्टोर पर पूजा की जरूरी सामग्री, दूध, दही, फल, सब्जियां, चार्जर, पावर बैंक, तौलिए, कंबल, बेडशीट और यहां तक कि त्रिवेणी संगम जल की बोतलें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
ब्लिंकिट का बड़ा योगदान
Source: @albinder (x)
महापर्व महाकुंभ 13 जनवरी से शुरु हो चुका है जो 26 फरवरी तक चलेगा। इस आयोजन में करीब 45 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में लोगों को भीड़-भाड़ की वजह से किसी तरह की जद्दोजहद का सामना न करना पड़े इसके लिए ब्लिंकिट ने यह खास कदम उठाया है। इससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं को काफी सहुलियत मिलेगी। ब्लिंकिट की इस सेवा से श्रद्धालुओं को किसी भी जरुरत के सामन की कमी नहीं होगी और वह बड़े आसानी से आवश्यक सामान को ऑर्डर कर सकेंगे।