Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दो पक्षों में खूनी संघर्ष: एक की मौत

NULL

09:32 AM Jun 07, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: खेत में चारा काटने गई महिला को मना करने से मंगलवार दोपहर उपजे विवाद में आपस में दो पक्ष बल्लम, बरछी, लाठी डंडे आदि लेकर भिड़ गए। मारपीट में विनोद नाम के युवक की बल्लम लगने से मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र, तेजपाल, धोपा और ताराचंद घायल हो गए। मामले की गंभीरता देखते हुए एसीपी सराय यशपाल खटाना मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी इकट्ठा की। पुलिस ने आनन फानन शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। भूपानी थाना क्षेत्र के गांव राजपुर फुलेरा की सोनू नाम की महिला मंगलवार दोपहर जसाना निवासी मास्टर बलबीर सिंह के खेत पर चारा लेने के लिए गई थी। बलबीर सिंह ने खेत की रखवाली के लिए कुछ लोगों को खेत में रखा है। इन लोगों ने सोनू को खेत से चारा काटने से रोक दिया। बावजूद इसके सोनू चारा काटने की जिद कर उनसे भिड़ गई। गाली गलौज से बात हाथापाई तक आ गई।

झगड़ा होते देख दोनों पक्ष से पुरुष सदस्य हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे और तेजधार हथियारों का प्रयोग किया गया। मारपीट में सोनू पक्ष से विनोद बल्लम लगने से लहूलुहान होकर गिर पड़ा जबकि मास्टर पक्ष के तेजपाल, धर्मेद्र, द्रोपा और ताराचंद घायल हो गए। गांव वालों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया और विनोद सहित सभी घायलों को बीके सिविल अस्पताल पहुुुंचाया। हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने विनोद को सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया। अभी उसे एंबुलेंस में लिटाया जा रहा था कि उसकी सासें थम गईं। घायल तेजपाल, धर्मेंंद्र, द्रोपा, और ताराचंद का उपचार चल रहा है। इस बारें में एसएचओ भूपानी इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना ने बताया कि विनोद का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की जा रही है। सोनू पक्ष से शिकायत लेकर हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

– राकेश देव

Advertisement
Advertisement
Next Article