W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Blouse Design: वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं Keerthy Suresh के ब्लाउज डिजाइन

07:25 AM Mar 01, 2025 IST | Arpita Singh
blouse design  वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं keerthy suresh के ब्लाउज डिजाइन
Advertisement

टॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का एथनिक फैशन कमाल का है। एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने देसी लुक्स से फैंस को लुभाती नजर आती हैं।

उनके कलेक्शन में कई आइकॉनिक साड़िया और लहंगे हैं, जो किसी भी लड़की को अपना दीवाना बना सकते हैं।

इस वेडिंग सीजन में सबसे अलग दिखने के लिए आप कीर्ति सुरेश के वॉडरोब से कुछ खास ब्लाउज डिजाइन्स को कॉपी कर सकती हैं।

इन ब्लाउज डिजाइन्स को पहनने के बाद आप अपने सादे से आउटफिट को भी डिजाइनर वाइब्स दे सकते हैं।

हैवी स्टोनवर्क वाले ये ब्लाउज आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। इस ब्लाउज को लहंगे या साड़ी के साथ पेयर करके आप किसी अप्सरा जैसी लगेंगी।

अगर इस वेडिंग सीजन में आप अपनी अदाओं के जादू से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो इस बार आपको शिमर ब्रालेट ब्लाउज को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाना चाहिए

इस तरह के ब्लाउज आप किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ब्लैक कलर कई कलर्स को कॉम्पलिमेंट करता है। इसके साथ आप प्लेन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।

पटाखा कुड़ी दिखने का मन है, तो आपके लिए कीर्ति सुरेश का ये टर्टलनेक ब्लाउज एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। इसे पहनकर आप बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगी।

इसे आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप इसे टॉप की तरह जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

राजस्थानी कल्चर पसंद करती हैं और वहां के आउटफिट्स आपको पसंद है, तो आपको राउंडनेक डिजाइनर स्लीव्स वाला ये ब्लाउज जरूर ट्राई करना चाहिए।

क्लासी और ट्रेडिशनल लुक के लिए आप शादी के इस सीजन में ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×