Blouse Design: साड़ी के साथ पहनें ये फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन, लुक की हर कोई करेगा तारीफें
एक्ट्रेस काजोल का फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज भी काफी शानदार लुक देगा, उनका ब्लाउज ब्राउन और लाइट ब्लू कलर में है
इस तरह के ब्लाउज को आप मैचिंग कलर की प्लेन साड़ी के साथ पहन सकते हैं, उनकी जॉर्जेट साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है, काजोल ने लुक को मैच करता न्यूड शेड मेकअप किया है
कैटरीना कैफ का ये ब्लाउज डिजाइन को बेहद डिफरेंट है, इसके आधे हिस्से परशीयर फैब्रिक लगा है और बाकी आधे पर कढ़ाई किए हुए फैब्रिक से बना स्लीव्स है
शीयर वाला हिस्सा आगे की ओर है और पफ लुक में है, यह फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन उनके लिए बेस्ट है, जो हटके स्टाइल पहनना चाहती हैं
प्रिंटेड साड़ी हो या ब्लाउज, हर समय ट्रेंड का हिस्सा रहते हैं, हालांकि, समर सीजन में फ्लोरल प्रिंट काफी एलिगेंट लगता है
शेफाली शाह का यह प्रिंटेड फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी खूबसूरत पैटर्न लग रहा है, उनकीऑपोजिट प्रिन्ट वाली साड़ी और ब्लाउज का कॉम्बिनेशन खूब चल रहा है
हुमा कुरैशी का यह फुल स्लीव्स ब्लाउज फ्लेयर्ड स्टाइल में है, उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है
उनके ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई है, जो शीयर और पतले फैब्रिक में है, एक्ट्रेस ने स्लीक हेयर स्टाइल कैरी किया है, जो लुक को काफी एन्हैंस कर रहे हैं
Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में दिखना है स्टाइलिश, तो इन बॉलीवुड डीवाज के लुक्स को रीक्रिएट करें