कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई हुई तेज, मुंबई में रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को संक्रमण मुक्त करना किया शुरू
वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज हुए मुंबई में रेलवे प्रशासन ने लोकल ट्रेनों के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों को भी संक्रमण मुक्त करना शुरू कर दिया है।
03:45 PM Mar 15, 2020 IST | Desk Team
भारत में कोरोना वायरस ने महामारी के रूप ले लिया है। इस वायरस ने अब तक 13 राज्यों में दस्तक दे दी। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए है। इसी बीच वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज हुई, मुंबई में रेलवे प्रशासन ने लोकल ट्रेनों के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों को भी संक्रमण मुक्त करना शुरू कर दिया है। लोकल ट्रेनों में हर दिन करीब 80 लाख यात्री सफर करते हैं।
देश में कोरोना वायरस ने 13 राज्यों में दी दस्तक, अब तक 107 मामले आए सामने
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘सफाई और स्वच्छता के लिए खासतौर से कोविड-19 परामर्श को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के डिपो पर डिब्बों के रखरखाव के दौरान विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि शौचालयों की अच्छे तरीके से सफाई और उन्हें संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
मध्य रेलवे ने बताया कि धोबी घाट पर चादरों की सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है और कोच सहायक से यात्रियों को नयी चादरें उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एसी डिब्बों में सभी पर्दों को अगले चार-पांच दिनों में हटाया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यात्रियों को अपनी चादरें लाने की सलाह दी गई है।’’
Advertisement
Advertisement

Join Channel