नवनीत राणा को BMC का नोटिस, 7 दिन में जवाब नहीं दिया तो होगी कार्रवाई
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने राणा दंपत्ति के खार स्थित घर में हुए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है। BMC की ओर से राणा दंपति को ये दूसरा नोटिस है।
12:17 PM May 21, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने राणा दंपत्ति के खार स्थित घर में हुए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है। BMC की ओर से राणा दंपति को ये दूसरा नोटिस है।
Advertisement
एक सप्ताह में देना होगा जवाब
बीएमसी को राणा दंपत्ति की ओर से शुक्रवार को शाम को पहले नोटिस का जवाब दिया गया। जिसपर बीएमसी ने संतुष्टि जाहिर नहीं की। इसीलिए उन्हें दूसरा नोटिस भेजा गया है। जिसका जवाब अगले 7 दिनों के अंदर राणा दंपत्ति को देना होगा। राणा दंपत्ति द्वारा दिए गए जवाब से यदि बीएमसी संतुष्ट नहीं हुई तो उनके घर पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ने के संबंध में अंतिम निर्णय ले सकती है।
अवैध निर्माण करवाए जाने का शक
आपको बता दें कि मुंबई के खार इलाके में राणा दंपत्ति का एक फ्लैट है। जिसमें बीएमसी को अवैध निर्माण करवाए जाने का शक है। इस प्रकरण में 4 मई को महानगर पालिका के अधिकारियों ने नवनीत राणा के घर का मुआयना भी किया था। इस इंस्पेक्शन के पहले राणा दंपत्ति को बाकायदा बीएमसी ने नोटिस भी भेजा था।
Advertisement