Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BMC अधिकारी को घसीटा, फिर मारे लात-घूंसे; BJP नेता के समर्थकों की गुंडगर्दी का वीडियो वायरल

11:06 AM Jul 01, 2025 IST | Neha Singh
Odisha BMC officer assaulted

Odisha: ओडिशा की राजधानी में बीएमसी अधिकारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। भुवनेश्वर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर सोमवार को जनसुनवाई के दौरान हमला हो गया। साहू पर 5 से 6 लोगों ने मिलकर हमला किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वे लोग कितनी बेरहमी से रत्नाकर साहू को घसीट रहे हैं और मार रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर बीजेपी नेता जगन्नाथ प्रधान के समर्थक हैं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घसीटते हुए मारे लात-घूंसे

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नगर निगम (बीएमसी) आयुक्त रत्नाकर साहू को जन शिकायत निवारण बैठक के दौरान कार्यालय के अंदर कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा। कुछ लोग उनके चैंबर में घुस गए और उनका कॉलर पकड़ लिया। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग आयुक्त को लात-घूंसे मार रहे हैं और उनके सिर पर भी हमला कर रहे हैं। कुछ युवक साहू को गाली देते हुए थप्पड़ और घूंसे मार रहे हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

भाजपा नेता का अपमान करने का आरोप

आयुक्त रत्नाकर साहू पर भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान का अपमान करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी। यही वजह है कि घटना के विरोध में ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ ने सामूहिक अवकाश की घोषणा की है। घटना को लेकर विपक्ष का हमला निगम आयुक्त पर हमले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों ने हमले की निंदा की है। राज्य की विपक्षी पार्टियों बीजद और कांग्रेस ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाद में कमिश्नर रत्नाकर साहू ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान उन्होंने मुझे मारा और घसीटा। मारपीट करने के बाद उन लोगों ने मेरा अपहरण करने की कोशिश की।

विपक्ष का हमला

हमले की निंदा करते हुए बीजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं यह वीडियो देखकर पूरी तरह स्तब्ध हूं। आज बीएमसी के अतिरिक्त सचिव रैंक के वरिष्ठ अधिकारी रत्नाकर साहू को उनके कार्यालय से घसीटकर भाजपा पार्षद के सामने बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा गया। उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री से इस हमले और हमले के पीछे के राजनीतिक नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Also Read- Telangana: केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हुई

Advertisement
Advertisement
Next Article