Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kunal Kamra के शो वाले स्टूडियो पर BMC की कार्रवाई, हथौड़ा लेकर पहुंची टीम

कुणाल के शो वाले स्टूडियो पर हथौड़ा लेकर पहुंची BMC की टीम

09:44 AM Mar 24, 2025 IST | Neha Singh

कुणाल के शो वाले स्टूडियो पर हथौड़ा लेकर पहुंची BMC की टीम

कुणाल कामरा के कॉमेडी वीडियो के बाद बीएमसी ने उनके स्टूडियो पर कार्रवाई की है। शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने इसे अवैध बताते हुए बुलडोजर की मांग की थी। स्टूडियो मालिक ने कहा कि वे निशाना बनाए जा रहे हैं और काम रोक दिया है।

कॉमेडियन कुणाल कामरा के वीडियो से महाराष्ट्र में नया बखेड़ा हो गया है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडी वीडियो बनाकर कुणाल कामरा मुश्किलों में फंस गए हैं। इतना ही नहीं, जिस स्टूडियो में कुणाल का वीडियो शूट हुआ था, वो भी खतरे में आ गया है। दरअसल, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) उस स्टूडियो के बाहर हथौड़ा लेकर पहुंच गई है,जहां कुणाल को वीडियो शूट हुआ था। बीएमसी की टीम स्टूडियो को तोड़ने के लिए पहुंची है।

इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने शिवसेना पर टिप्पणी की है, वह अवैध है और उस पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए, इसके लिए मैंने बीएमसी कमिश्नर से बात की है।

हमें  निशाना बनाया जा रहा है- स्टूडियो मालिक

विवाद के बाद स्टूडियो ने सोमवार को कहा, “हमें निशाना बनाकर हाल ही में की गई बर्बर घटनाओं से हम स्तब्ध, चिंतित और बेहद हताश हैं। कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। हम तब तक काम रोक रहे हैं, जब तक कि हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते।”

स्टूडियो में तोड़फोड़ शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC थाने में मामला दर्ज कराया है। इससे पहले शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ भी की। इस मामले में पुलिस ने शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत 40 लोगों को हिरासत में लिया। तब से स्टूडियो बंद है। फिलहाल बीएमसी की टीम स्टूडियो को तोड़ने के लिए पहुंची है।

कुणाल ने क्या कहा ?

कुणाल कामरा ने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी से शिवसेना निकली, फिर शिवसेना से शिवसेना निकली, फिर एनसीपी से एनसीपी निकली। एक वोटर को 9 बटन दिए गए। सब कन्फ्यूज हो गए। पार्टी की शुरुआत एक व्यक्ति ने की। वो ठाणे से आता है, जो मुंबई का बहुत बड़ा जिला है। इसके बाद कुणाल गाते हैं “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नज़र…” । इसके बाद से शिवसेना ने उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां देना शुरू कर दिया।

‘जो गद्दार है, वो गद्दार है’, Kunal Kamra के बचाव में उतरे Uddhav Thackeray

कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने स्टूडियो को अवैध बताते हुए बुलडोजर की मांग की थी। स्टूडियो मालिक ने इसे निशाना बनाने का आरोप लगाया है और काम रोक दिया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article