BMW C 400 GT Scooter: जानिए कीमत और फीचर
BMW C 400 GT: 350CC इंजन और 12.8L पेट्रोल टैंक के साथ
07:20 AM Mar 08, 2025 IST | Himanshu Negi
Advertisement
BMW ने नया प्रीमियम स्कूटर C 400 GT को लॉन्च कर दिया है।
कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।
BMW के नए स्कूटर में 350CC का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 33BHP की पावर और 35 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसके पेट्रोल टैंक की बात करें तो इसमें 12.8L का टैंक दिया गया है।
स्कूटर में जरुरी सामान रखने के लिए सीट के नीचे लगभग 37.6 लीटर का स्टोरेज और आगे 4.5 लीटर का स्पेस दिया गया है।
स्कूटर C 400 GT में कार जैसे फीचर दिए गए है। इसमें फ्रंट में 15 इंच और पीछे 14 इंच का व्हील बेस दिया गया है।
सेफ्टी फीचर की बात करें तो ABS, DBC, DTC जैसे फीचर दिए गए है।
साथ ही Bluetooth क्नेक्टिविटी, C-TYPE चार्जिंग सपोर्ट, 10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है।
Advertisement