₹4.50 लाख कीमत, हाइटेक फीचर, BMW F450GS के पावरट्रेन के सामने KTM 390 Adventure और Himalayan 450 होगी फेल!
BMW F450GS Bookings: लग्जरी गाडियों में अपना नाम मशहूर करने वाली कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक को लॉन्च किया है अब एडवेंचर सेगमेंट में एक और F 450 GS बाइक को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि इस बाइक को 2025 EICMA में शोकेस किया था अब यह बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस बाइक की कई डीलरशिप पर अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो गई है।
माना जा रहा है कि इस बाइक को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है और जनवरी 2026 तक डिलीवरी भी शुरू हो सकती है। आईए विस्तार से जानते है इस बाइक में क्या फीचर मिल सकते है और कितनी कीमत हो सकती है।
BMW F450GS Bookings

BMW F450GS बाइक के बाजार में लॉन्च होने के बाद एडवेंचर सेगमेंट अपना दबदबा बनाने वाली बाइक KTM 390 Adventure और Himalayan 450 को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। बता दें कि इस बाइक की लगभग 10 हजार रुपये से 50 हजार रुपये से बुकिंग शुरू हो सकती है और भारतीय बाजार में इसे TVS द्वारा एसेंबल किया जाएगा। एडवेंचर सेगमेंट में अब बाइकर्स के पास बाइक के कई विकल्प होंगे।
The brand-new BMW F 450 GS. The buddy that will never let you down. 😉
➡️ https://t.co/xcNfSKA13L#MakeLifeARide #F450GS #BMWMotorrad
__
Enhanced with AI. pic.twitter.com/QToiXtTvPE— BMWMotorrad (@BMWMotorrad) November 4, 2025
BMW F450GS Engine
BMW की बाइक अपने लग्जरी फीचर और दमदार इंजन के दम पर जानी जाती है। इस बाइक में भी 450cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा यह 48bhp की पावर और लगभग 45Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है साथ ही इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जिससे दमदार पावरट्रेन मिलने के साथ ही लंबे टूर पर ले जाना भी आसान होगा।
BMW F450GS Features

दमदार पावरट्रेन के साथ ही लेफ्ट-माउंटेड सेकेंडरी ड्राइव, Enduro राइडिंग मोड्स, डायनामिक ब्रेक कंट्रोल, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही लंबे रूट पर ड्राइविंग को बेहतर बनाने के लिए Easy Ride कंट्रोल दिया गया है जिससे लंबे सफर पर एडवेंचर का अनुभव दोगुना हो जाता है।
BMW F450GS Price
BMW की F450GS बाइक में दमदार पावरट्रेन, शानदार फीचर और लुक दिया जाएगा। भारतीय बाजार में बिकने के साथ ही इसे यूरोपिय देशों के बाजार में बेचा जाएगा। कीमत की बात करें तो इस बाइक को शुरूआती लगभग 4.50 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कीमत में भारतीय बाजार में हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Join Channel