W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bollywood इंडस्ट्री में Nepotism को लेकर Bobby Deol ने उठाया सवाल, Sunny Deol के बेटों को लेकर कही ये बात!

01:27 PM Oct 12, 2025 IST | Yashika Jandwani
bollywood इंडस्ट्री में nepotism को लेकर bobby deol ने उठाया सवाल  sunny deol के बेटों को लेकर कही ये बात
Advertisement

देओल परिवार बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा फिल्मी परिवारों में से एक रहा है। धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल (Bobby Deol) तीनों ने दशकों तक अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज किया। वहीं साल 2023 देओल फैमिली के लिए बेहद खास रहा, जब ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। लेकिन जहां एक तरह धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटों का करियर ऊंचाइयों पर पहुंचा। वहीं उनकी अगली पीढ़ी यानी सनी देओल के बेटे करण और राजवीर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाए।

आर्यमन देओल को लेकर बात

बता दें, हाल ही में बॉबी देओल (Bobby Deol)  ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में नेपोटिज्म और अपने बेटे आर्यमन देओल (Aryaman Deol) के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलकर बात की है। एक्टर ने कहा “मैं अपने बेटे को खुद लॉन्च नहीं करने वाला हूं। मैं इंतजार कर रहा हूं कि कोई उसके लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आए। मैंने उसे समझा दिया है कि उसे कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि अब वक्त बहुत बदल गया है। जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब हमें खुद को साबित करने के मौके मिलते थे, लेकिन अब चीजें अलग हैं।”

Bobby Deol

"कई आउटसाइडर्स ने मेहनत की"

उन्होंने आगे कहा, “मैं मानता हूं कि धर्मेंद्र का पोता और मेरा बेटा होने के नाते उसे कुछ फायदे मिल सकते हैं, लेकिन आखिरकार उसे अपनी मेहनत से ही खुद को साबित करना होगा। कई स्टार किड्स आए और सक्सेसफुल नहीं हो पाए, जबकि कई आउटसाइडर्स ने अपनी मेहनत से नाम कमाया है। मेरे पिता खुद आउटसाइडर थे और मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं उनका बेटा हूं। लेकिन आखिर में दर्शक सिर्फ आपके काम को याद रखते हैं, आपका सरनेम नहीं।”

"मेरे भाई के बेटों..."

इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल (Bobby Deol) ने सनी देओल के दोनों बेटों करण और राजवीर के करियर पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “मेरे भाई के बेटों के लिए फिल्मों का सफर आसान नहीं रहा। सिर्फ इसलिए कि वे सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे और धर्मेंद्र के पोते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि उनका करियर अपने आप चमक जाएगा। उन्हें मेहनत करनी पड़ेगी और वो इस वक्त वही कर भी रहे हैं।”

sunny deol

 

बैक टू बैक फ़िल्में हुई फ्लॉप

सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण ने 2019 में अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बाद 2022 में उनकी एक और फिल्म रिलीज हुई, जो भी फ्लॉप साबित हुई। वहीं छोटे बेटे राजवीर देओल ने 2023 में राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘दोनों’ से डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म भी दर्शकों पर कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई। अब देखना होगा कि क्या बॉबी देओल के आर्यमन देओल अपने डेब्यू से इंडस्ट्री में जगह बना पाएंगे या नहीं?

ये भी पढ़ें: 4 महीने बाद Irrfan Khan के बेटे Babil Khan की Social Media पर हुई वापसी, बोलें: “गहरे जख्म दिए…”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×