Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'जब वे मेट' में काम करने की हसरत रखते थे बॉबी देओल, जिगरी दोस्त इम्तिआज़ ने दे दिया था धोखा

साल 2017 में आयी फिल्म ‘जब वे मेट’ किसको नहीं पसंद। फिल्म में शाहिद कपूर और उस टाइम उनकी गर्लफ्रेंड रही करीना कपूर ने साथ काम किया था। फिल्म ज़बरदस्त हिट साबित हुई थी। इस फिल्म को इम्तिआज़ अली ने बनाया था। फिल्म की कहानी एक रोमांटिक और ड्रामा से भरी लव स्टोरी थी।

01:55 PM May 08, 2022 IST | Desk Team

साल 2017 में आयी फिल्म ‘जब वे मेट’ किसको नहीं पसंद। फिल्म में शाहिद कपूर और उस टाइम उनकी गर्लफ्रेंड रही करीना कपूर ने साथ काम किया था। फिल्म ज़बरदस्त हिट साबित हुई थी। इस फिल्म को इम्तिआज़ अली ने बनाया था। फिल्म की कहानी एक रोमांटिक और ड्रामा से भरी लव स्टोरी थी।

साल 2017 में आयी फिल्म ‘जब वे मेट’ किसको नहीं पसंद। फिल्म में शाहिद कपूर और उस टाइम उनकी गर्लफ्रेंड रही करीना कपूर ने साथ काम किया था। फिल्म ज़बरदस्त हिट साबित हुई थी। इस फिल्म को इम्तिआज़ अली ने बनाया था। फिल्म की कहानी एक रोमांटिक और ड्रामा से भरी लव स्टोरी थी। गीत का किरदार हर उस लड़की को पसंद आया था जो अपनी मन की करना तो चाहती है लेकिन किसी न किसी वजह से अपने आपको पीछे कर लेती है। 
Advertisement
न सिर्फ दर्शक बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी वह फिल्म आज तक पसंद है। फिल्म में आदित्य का किरदार करने वाले शाहिद की वह सुपरहिट फिल्मो में से एक है। इस फिल्म में शाहिद और करीना के अलावा भी कई और भी बड़े एक्टर नज़र आये थे। फिल्म को लेकर उस वक़्त इम्तिआज़ अली के पक्के दोस्त और एक्टर बॉबी देओल ने अपने इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया था जिसे सुनकर इम्तिआज़ अली को झटका लगा था। 
फिल्म में काम करने की इच्छा जताते हुए बॉबी ने कहा था “मैंने पढ़ा कि जब वी मेट के लिए अष्टविनायक ने इम्तियाज को साइन किया है और करीना फिल्म कर रही हैं! और उन्होंने अपने उस वक़्त बॉयफ्रेंड रहे शाहिद कपूर को उनके अपोजिट sign किया है। सो मेरा रिएक्शन था , वाह। Quite an industry। हमें हाईवे भी साथ में करनी थी लेकिन उन्होंने फिर अपना काम किया। लेकिन मेरे मन में उसके लिए कोई कठोर भावना नहीं है। वह एक महान निर्देशक हैं और बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम अभी भी दोस्त हैं। लेकिन मैं हमेशा उससे कहता हूं: ‘इम्तियाज, मैं आपकी कोई भी फिल्म तब तक नहीं देखूंगा जब तक आप मेरे साथ एक नहीं बनाते। वह आपकी सबसे अच्छी फिल्म होगी”
इम्तिआज़ के साथ जब वे मेट में काम न करने का मलाल बॉबी को आज तक है और उन्होंने एक बार फिर इसको लेकर कहा है की “अब ये बात मैंने बहुत साल पहले इंटरव्यू में बोल दी थी । ऐसा हर अभिनेता के साथ होता है। मैं इसे दोहराना नहीं चाहता क्योंकि इम्तियाज अली कभी मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे और मैं अपनी दोस्ती का सम्मान करना चाहता हूं।”
बॉबी ने आगे कहा “सबकी मजबूरियां होती है और हम लोग फैसला लेते हैं। और उनका फैसला शायद दोस्त के बीच में भी एक दोस्त का फैसला दसरे दोस्त को बुरी लगे। ये होता रहता है। बॉबी देओल इन दिनों कई वेब सीरीस में नज़र आ रहे है। हाल फिहल ही उनकी वेब सेरेसी लव हॉस्टल हिट हुई थी और अब वह रणबीर कपूर और रश्मिका मंदना स्टार्रर एनिमल में नज़र आएंगे। 
Advertisement
Next Article