लंबे बालों में Bobby Deol दिखा भोकाल रूप, देखकर उड़ जाएंगे होश!
बॉबी देओल (Bobby Deol), जिन्होंने फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में अपने जबरदस्त निगेटिव किरदार से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी, अब फिर से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के बाद से ही उनका करियर एक नए मोड़ पर आ गया है। अब एक बार फिर बॉबी देओल का नया अवतार सामने आया है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है।
नया लुक बना चर्चा का विषय
हाल ही में एक रिपोर्ट में बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह लुक उनकी किसी अपकमिंग फिल्म से जुड़ा हुआ है। इस तस्वीर में वह एकदम अलग और दमदार अंदाज़ में नजर आ रहे हैं. लंबे बाल, घनी दाढ़ी-मूंछें, सॉल्ट एंड पेपर हेयरस्टाइल और शर्ट के ऊपर जैकेट पहने हुए। उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए होश
रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी देओल (Bobby Deol) ने इस किरदार के लिए करीब 15 किलो वजन कम किया है। यह बदलाव उनके किरदार की शारीरिक मांग के अनुरूप किया गया है। उनके इस डेडिकेशन ने फैंस को हैरान कर दिया है और हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये ट्रांसफॉर्मेशन किस फिल्म के लिए है।
बॉबी देओल की वापसी
फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के बाद बॉबी देओल (Bobby Deol) को कई फिल्मों के ऑफर्स मिले, खासकर विलेन के रोल्स में। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। अब खबर है कि वो कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इनमें आर्यन खान की डेब्यू फिल्म ‘Ba*ds ऑफ बॉलीवुड’, यशराज फिल्म्स की ‘अल्फा’ और पवन कल्याण स्टारर साउथ फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ शामिल हैं।
फिल्म या एड का हिस्सा
हालांकि, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह नया लुक किसी फिल्म का नहीं बल्कि किसी बड़े ब्रांड के एड का हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि बॉबी देओल जल्द रणवीर सिंह के साथ एक फूड ब्रांड 'चिंग्स' के एड में नजर आने वाले हैं। फिर भी, यह साफ नहीं हो पाया है कि वायरल हो रहा लुक किसी फिल्म का है या किसी कमर्शियल का।
View this post on Instagram
‘हाउसफुल 5’ में भी आए नजर
बता दें, बॉबी देओल (Bobby Deol) हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) में भी नजर आए थे। पिछले कुछ समय से उन्हें लगातार जिम में कड़ी मेहनत करते देखा गया है और अब उनके ट्रांसफॉर्मेशन से इस मेहनत की असली वजह भी सामने आ गई है। बॉबी देओल का यह नया अवतार यह इशारा कर रहा है कि वे कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं। उनके फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनका यह लुक पर्दे पर किस अवतार में सामने आएगा। एक बात तो तय है कि बॉबी देओल की दूसरी पारी अब पहले से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है।
ये भी पढ़ें: Udaipur Files से हटाए गए विवादित सीन्स, High Court ने दिया Special Screening का आदेश