For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओटीटी के बाद साउथ मेें हुई बॉबी देओल की एंट्री, इस खूंखार मुगल बादशाह के रोल में आएंगे नजर

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल बॉलीवुड और ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने के बाद अब साउथ में पवन कल्याण के साथ हाथ मिला रहे हैं। वो जल्द ही साउथ की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू’ में नजर आएंगे। बॉबी फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं।

04:33 PM Dec 24, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल बॉलीवुड और ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने के बाद अब साउथ में पवन कल्याण के साथ हाथ मिला रहे हैं। वो जल्द ही साउथ की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू’ में नजर आएंगे। बॉबी फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं।

ओटीटी के बाद साउथ मेें हुई बॉबी देओल की एंट्री  इस खूंखार मुगल बादशाह के रोल में आएंगे नजर
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भले ही बिग स्क्रीन से गायब हो लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टर ने तहलका मचाया हुआ है। वेब सीरीज आश्रम और लव हॉस्टल में बॉबी की एक्टिंग को जमकर सराहा जा रहा है। फिल्मों से लंबे ब्रेक के बाद जब से बॉबी ने वेब सीरीज से अपने करियर की दूसरी शुरुआत की है तभी से वो पूरी तरह से ओटीटी पर छा गए हैं।
Advertisement
वहीं अब हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के बाद बॉबी ने साउथ इंडस्ट्री का रुख कर लिया है। जल्द ही एक्टर साउथ में भी दर्शकों को अपनी एक्टिंग का दीवाना बनाने वाले है। अभिनेता बॉबी देओल ने अपने साउथ डेब्यू के लिए साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण से हाथ मिलाया है। पवन की आगामी पैन इंडिया फिल्म में खास रोल में बॉबी की एंट्री हो गई है।
Advertisement
दरअसल, सुपरस्टार पवन कल्याण की आने वाली फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ से बॉबी देओल अपने तेलुगू डेब्यू करने वाले हैं। बॉबी देओल की फिल्म की एंट्री की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने साझा की है कृष की निर्देशित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनने जा रही है। यह पैन इंडिया फिल्म 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल लीड रोल में नजर आएंगी।

बॉबी देओल के फिल्म से जुड़ने की जानकारी देते हुए प्रोडक्शन हाउस मेगा सूर्या प्रोडक्शन ने फिल्म के सेट पर बॉबी देओल के आने का एक वीडियो शेयर किया। वह अपनी कार से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,  ‘हम भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन सितारों में से एक और एक दिग्गज एर्टर बॉबी देओल का हमारे ‘हरि हर वीरा मल्लू’ दुनिया में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।’
खबरों के मुताबिक, बॉबी देओल को ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में कास्ट किया गया है। जिसकी शूटिंग उन्होंने हैदराबाद में शुरू कर दी है। इस फिल्म के सेट को थोटा थरानी ने डिजाइन किया है। वही फिल्म के खास सीन्स के लिए एक बड़ा दरबार सेट बनाया गया है जिसमें बॉबी देओल और पवन कल्याण के कुछ सीन्स शूट होंगे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×