Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bobby Deol Delhi Ramlila: दिल्ली की लव-कुश रामलीला में राम बनकर Bobby Deol करेंगे रावण का वध

08:27 AM Sep 29, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Bobby Deol: हर साल कि तरह इस साल भी दिल्ली की लव कुश रामलीला बेहद खास है और इस बार बड़े धूमधाम से इसका आयोजन किया गया हैं । लेकिन मंच पर एक ऐसा चेहरा दिखने वाला हैं जो सभी को चौंका कर रख देगा। इस रामलीला में बॉलीवुड का एक ऐसा चमकता सितारा नजर आने वाला हैं जो अच्छाई कि प्रतीक बनकर रावण का वध करेगा । तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये सितारा जो राम कि भूमिका निभाकर रावण का वध करेगा…

रामलीला कमेटी ने इस बॉलीवुड स्टार को भेजा निमंत्रण

Advertisement

Bobby Deol Delhi Ramlila:  दिल्ली कि लव-कुश रामलीला इस बार काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और इस बार अलग-अलग किरदार दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं। बता दें, इस बार कमेटी के अध्यक्ष Arjun Kumar ने बताया कि रामलीला कमेटी ने रावण के वध के लिए Bobby Deol को चुना है यानि कि दशहरा पे इस बार Bobby Deol राम के किरदार निभाकर बुराई पर अच्छाई कि जीत का प्रतीक बनकर रावण का वध करेंगे।

इसी के साथ की कमेटी के अध्यक्ष Arjun Kumar ने बताया कि उन्होंने जब Bobby को इस कार्यक्रम का हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भेजा तो उन्होंने पुरे उत्साह के साथ इसे स्वीकार किया। वहीं, इसे लेकर समिति का मन्ना है कि Bobby Deol जैसे बड़े सितारे की मौजूदगी से दशहरा बेहद खास और यादगार होने वाला हैं।

इस बार का दशहरा होगा खास

बता दें, हर साल दशहरा पर रामलीला मैदान में लाखों दर्शकों की भीड़ उमड़ती हैं और इस रामलीला को देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित होते हैं, लेकिन इस बार Bobby Deol का रावण वध करना न सिर्फ दर्शकों के लिए आकर्षण हैं बल्कि यह आयोजन पहले से कही ज्यादा भव्य होने वाला हैं और फैंस भी Bobby Deol को लेकर काफी उत्साहित हैं।

 

Bobby Deol का वर्कफ्रेंट

Bobby Deol के वर्कफ्रेंट की बात करे तो Bobby जल्द ही तमिल फिल्म ' जन नायकन ' में नजर आने वाले हैं और इसके आलावा वह यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा ' का भी हिस्सा बनेंगे। वहीं हाल ही में वह Aryan Khan की डेब्यू सीरीज में भी नजर आए। इन प्रोजेक्ट्स के आलावा अब Bobby Deol राम का किरदार निभाते हुए रावण का वध करते नजर आएंगे। इसी के साथ ही लोगों को असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देंगे।

 

Also Read: Delhi Ramleela: Ramleela से बाहर हुई Poonam Pandey, सेना कि ये मेजर निभाएंगी मंदोदरी का किरदार

Advertisement
Next Article