For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Boeing 787-8 Dreamliner MAYDAY, America में विमान के उड़ान भरते ही पायलट बोला मेडे-मेडे

05:49 PM Jul 29, 2025 IST | Amit Kumar
boeing 787 8 dreamliner mayday  america में विमान के उड़ान भरते ही पायलट बोला मेडे मेडे
Boeing 787-8 Dreamliner MAYDAY:

Boeing 787-8 Dreamliner MAYDAY: यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट में 25 जुलाई को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद तकनीकी गड़बड़ी का सामना करने लगी। यह फ्लाइट संख्या UA108 थी, जो म्यूनिख (जर्मनी) के लिए रवाना हुई थी। ऐसे में Boeing 787-8 Dreamliner पायलटों को "मेडे" (आपात स्थिति) की घोषणा करनी पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही विमान करीब 5,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा , बाएं इंजन में तकनीकी समस्या सामने आई। पायलटों ने तुरंत स्थिति को गंभीर समझते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और आपातकालीन लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी।

हवा में 2 घंटे 38 मिनट तक रहा Boeing 787-8 Dreamliner

FlightAware वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, विमान को हवा में करीब 2 घंटे 38 मिनट तक उड़ना पड़ा। इस दौरान विमान वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिम इलाके में लगातार चक्कर लगाता रहा ताकि फ्यूल डंपिंग (ईंधन निकालने) की प्रक्रिया पूरी की जा सके। यह ज़रूरी था ताकि लैंडिंग के समय विमान का वजन सुरक्षित सीमा में रहे।

पायलटों ने ATC से अनुरोध किया कि उन्हें फ्यूल डंप करने की अनुमति दी जाए। इस दौरान विमान लगभग 6,000 फीट की ऊंचाई पर एक होल्डिंग पैटर्न में रहा। ATC ने यह सुनिश्चित किया कि फ्यूल डंपिंग के समय विमान अन्य हवाई ट्रैफिक से सुरक्षित दूरी बनाए रखे।

'

Boeing 787-8 Dreamliner की सुरक्षित लैंडिंग

जब विमान का वजन कम हो गया, तब पायलटों ने रनवे 19 सेंटर पर उतरने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की मदद ली। विमान ने सफलतापूर्वक वाशिंगटन डलेस एयरपोर्ट पर लैंडिंग की, लेकिन बाएं इंजन की खराबी के कारण वह खुद से आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद विमान को रनवे से बाहर खींचकर ले जाया गया। इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी लोग सुरक्षित रहे और एयरलाइन ने पूरी सतर्कता के साथ स्थिति को नियंत्रित किया।

एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ है Boeing 787-8 Dreamliner

घटना के बाद से यह Boeing 787-8 Dreamliner फिलहाल वाशिंगटन डलेस एयरपोर्ट पर ही खड़ा है। विमान की तकनीकी जांच एयरलाइन और विमानन प्राधिकरण द्वारा की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इंजन में समस्या क्यों आई।

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×