Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Boeing 787-8 Dreamliner MAYDAY, America में विमान के उड़ान भरते ही पायलट बोला मेडे-मेडे

05:49 PM Jul 29, 2025 IST | Amit Kumar
Boeing 787-8 Dreamliner MAYDAY:

Boeing 787-8 Dreamliner MAYDAY: यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट में 25 जुलाई को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद तकनीकी गड़बड़ी का सामना करने लगी। यह फ्लाइट संख्या UA108 थी, जो म्यूनिख (जर्मनी) के लिए रवाना हुई थी। ऐसे में Boeing 787-8 Dreamliner पायलटों को "मेडे" (आपात स्थिति) की घोषणा करनी पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही विमान करीब 5,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा , बाएं इंजन में तकनीकी समस्या सामने आई। पायलटों ने तुरंत स्थिति को गंभीर समझते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और आपातकालीन लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी।

हवा में 2 घंटे 38 मिनट तक रहा Boeing 787-8 Dreamliner

FlightAware वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, विमान को हवा में करीब 2 घंटे 38 मिनट तक उड़ना पड़ा। इस दौरान विमान वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिम इलाके में लगातार चक्कर लगाता रहा ताकि फ्यूल डंपिंग (ईंधन निकालने) की प्रक्रिया पूरी की जा सके। यह ज़रूरी था ताकि लैंडिंग के समय विमान का वजन सुरक्षित सीमा में रहे।

पायलटों ने ATC से अनुरोध किया कि उन्हें फ्यूल डंप करने की अनुमति दी जाए। इस दौरान विमान लगभग 6,000 फीट की ऊंचाई पर एक होल्डिंग पैटर्न में रहा। ATC ने यह सुनिश्चित किया कि फ्यूल डंपिंग के समय विमान अन्य हवाई ट्रैफिक से सुरक्षित दूरी बनाए रखे।

'

Advertisement

Boeing 787-8 Dreamliner की सुरक्षित लैंडिंग

जब विमान का वजन कम हो गया, तब पायलटों ने रनवे 19 सेंटर पर उतरने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की मदद ली। विमान ने सफलतापूर्वक वाशिंगटन डलेस एयरपोर्ट पर लैंडिंग की, लेकिन बाएं इंजन की खराबी के कारण वह खुद से आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद विमान को रनवे से बाहर खींचकर ले जाया गया। इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी लोग सुरक्षित रहे और एयरलाइन ने पूरी सतर्कता के साथ स्थिति को नियंत्रित किया।

एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ है Boeing 787-8 Dreamliner

घटना के बाद से यह Boeing 787-8 Dreamliner फिलहाल वाशिंगटन डलेस एयरपोर्ट पर ही खड़ा है। विमान की तकनीकी जांच एयरलाइन और विमानन प्राधिकरण द्वारा की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इंजन में समस्या क्यों आई।

अमेरिका के बोइंग विमान का इंजन फेल, बाल-बाल बचे 179 यात्री, दिल दहला देगा VIDEO

American Boeing Fire: अमेरिका में भी अहमदाबाद विमान हादसे जैसी दुर्घटना होते-होते टल गई। अमेरिका में बोइंग विमान का इंजन फेल होने से आग लग गई। इस घटना में प्लेन में सवाल 179 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में शनिवार को एक दुर्घटना घटी। विमान डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DEN) के रनवे पर था। विमान के बाएं मुख्य लैंडिंग गियर में आग लग गई, जिसके बाद आपातकालीन निकास द्वार बनाया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग दहशत में हैं और जल्दी-जल्दी विमान से बाहर निकल रहे हैं। लोग धुएं के बीच विमान से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।

American Boeing Fire: विमान लैंडिंग गियर में आग

मियामी जाने वाली उड़ान AA3023 रनवे पर थी, तभी देखा गया कि उसके पहियों में आग लग गई है। विमान के नीचे धुआं उठता देख यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को आपातकालीन स्लाइड के ज़रिए सुरक्षित बाहर निकाला गया। अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उड़ान भरने से ठीक पहले विमान के लैंडिंग गियर के एक टायर में ‘रखरखाव संबंधी समस्या’ आ गई थी। बयान में आगे कहा गया है कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित उतर गए और विमान को हमारी रखरखाव टीम द्वारा निरीक्षण के लिए सेवा से हटा दिया गया है।

American Boeing Fire: सभी 173 यात्री सुरक्षित

अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। अन्य सभी 173 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सुरक्षित हैं।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article