Boho Bedroom Décor: अपने बेडरुम को दें ट्रेंडी बोहेमियन लुक, यहां से लें आइडिया
बोहो स्टाइल से बदलें अपने बेडरूम का लुक
10:56 AM May 02, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
बोहेमियन लुक मतलब आरामदायक और नेचर बेस्ड लुक। आजकल बोहेमियन जिसे आसान भाषा में बोहो कहा जाता है काफी ट्रेंड में है
बोहेमियन लुक से आपको अपना बेडरुम का लुक काफी अलग देखने को मिलेगा
बोहेमियन लुक से आप अपने कमरे को एक नया और ट्रेंडी रूप दे सकते हैं
बोहो स्टाइल के लिए आप अपने रुम में इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं। ये दिखने में भी अच्छे लगते हैं और कमरे में स्वस्छ हवा भी मिलती है
इस स्टाइल में अक्सर लूज पर्दे, फ्लफी मैट्रेस और तकिए देखने को मिलते हैं
आप अपने बेडरुम में कार्पेट बिछाकर उसे और भी कंफर्टेबल और खूबसूरत लुक दे सकते हैं
इसके अलावा कमरे में जूट से बनी पॉटरी, लैंप और दूसरी चीजें सजाकर आप अपने बेडरुम को खास लुक दे सकते हैं
Advertisement