Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर R Madhavan अब नहीं करेंगे Romantic फिल्में? बोलें- "इस उम्र में..."

11:49 AM Jul 13, 2025 IST | Yashika Jandwani

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आर माधवन (R Madhavan) और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की नई फिल्म ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है। इस फिल्म में रिश्तों के बीच दिखाई गई गहराई और प्यार को लेकर क्रिटिक्स और फैंस इसकी काफी सरहाना कर रहे हैं। फिल्म न केवल उम्रदराज लोगों के बीच पनपते प्रेम की एक दिल छू लेने वाली कहानी है, बल्कि यह माधवन के करियर में भी एक खास पड़ाव बन सकती है। कैसे आइए जानते है।

"शायद मेरी आखिरी रोमांटिक फिल्म"

मीडिया से बातचीत में आर माधवन (R Madhavan) ने इशारा किया कि ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) हो सकता है कि उनकी आखिरी रोमांटिक फिल्म हो सकती है। इंटरव्यू के दौरान माधवन ने कहा, “जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे लगा कि मैं इस उम्र में एक ऐसी रोमांटिक कहानी कर सकता हूं जो सच्ची और दिल से जुड़ी लगे। शायद ये मेरी आखिरी स्क्रीन रोमांस की फिल्म हो, इसलिए इसे करने का फैसला लिया।” माधवन की यह टिप्पणी न केवल उनके फैंस के लिए भावुक करने वाली है, बल्कि उनके अब तक के फिल्मी सफर को भी एक खूबसूरत विराम देने जैसी है।

Advertisement

रोमांस के सफर की झलक

आर माधवन (R Madhavan) ने 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से अपनी रोमांटिक हीरो की छवि बनाई थी, जिसमें उनके किरदार ‘मैडी’ ने युवाओं के दिलों में एक खास जगह बनाई। इसके बाद ‘अलाईपायुथे’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने रोमांटिक रोल्स को नए आयाम दिए।

फिल्म की कहानी

‘आप जैसा कोई’ की कहानी 42 साल की श्रेनु त्रिपाठी (आर माधवन) (R Madhavan) और मधु बोस (फातिमा सना शेख) के बीच पनपते रिश्ते पर आधारित है। श्रेनु, एक ऐसा व्यक्ति है जो अपनी जिंदगी के कई मोड़ों से गुजर चुका है, लेकिन उसे खुद से और जीवन से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिले हैं। मधु के साथ उसकी मुलाकात एक साधारण बातचीत से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे एक गहरे रिश्ते में तब्दील हो जाती है।

सोशल मीडिया पर कैसा रिस्पांस

फिल्म दिखाती है कि प्यार महज उम्र का मोहताज नहीं होता। अगर साथ सच्चा हो तो किसी भी पड़ाव पर दिल जुड़ सकते हैं। इस कहानी में मैच्योरिटी, समझ और स्पिरिचुअल कनेक्शन की झलक मिलती है, जो इसे बाकी रोमांटिक फिल्मों से अलग बनाती है। ‘आप जैसा कोई’ को सोशल मीडिया पर दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, संवाद और दोनों मुख्य कलाकारों की परफॉर्मेंस खासतौर पर तारीफ बटोर रही है।

यादगार अंदाज में कहा अलविदा

आर माधवन (R Madhavan) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) उन कहानियों में से है जो दिल को छू जाती हैं। यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर यह यकीन दिलाती है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और साथ, समझदारी और सम्मान पर टिका रिश्ता हमेशा खास होता है। अगर यह वाकई माधवन की आखिरी रोमांटिक फिल्म है, तो वह इस जॉनर को एक बेहद संजीदा और यादगार अंदाज में अलविदा कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Anant-Radhika की शादी को एक साल पूरा होने पर Shahrukh-Salman ने कुछ इस अंदाज़ में किया विश

Advertisement
Next Article